CLAT 2020 Exam Date Announced: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 के आयोजन की तिथि अंततः घोषित कर दी गयी है. ऑफिशियल वेबसाइट में दी जानकारी के अनुसार परीक्षा 07 सितंबर 2020 को आयोजित होगी. क्लैट परीक्षा 2020 से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – clat.ac.in. परीक्षा की तारीख से संबंधित नोटिस भी वेबसाइट पर जाया जा सकता है. कांसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज, बंगलुरु ने आज ही यह तारीख जारी की है. यूजी और पीजी दोनों कोर्सेस के छात्रों के लिए परीक्षा दोपहर में दो से चार के मध्य आयोजित की जाएगी.


एडमिट कार्ड संबंधी सूचना -


जहां तक बात एडमिट कार्ड की है तो इस बारे में अभी केवल इतनी ही सूचना है कि परीक्षा से करीब दो हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. इसके माध्यम से स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और सेंटर पता कर पाएंगे. एडमिट कार्ड भी रिलीज होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लॉ के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह परीक्षा बहुत अहम है क्योंकि इसी के द्वारा उन्हें विभिन्न लॉ कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन मिलता है. इस साल की सीएलएटी परीक्षा 22 अगस्त 2020 को संपन्न होनी थी लेकिन कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो पाया. यही नहीं कोरोना महामारी की वजह से यह परीक्षा कई बार कैंसिल की गयी. परीक्षा से संबंधित और सूचनाएं पाने के लिए इस वेबसाइट पर भी जा सकते हैं -  consortiumofnlus.ac.in.


 


लॉ स्टूडेंट्स के लिए खास है यह परीक्षा -


कॉमन लॉ एडमीशन टेस्ट के माध्यम से हर साल स्टूडेंट्स को 22 लॉ यूनिवर्सिटीज़ में एडमीशन दिया जाता है. इसका स्कोर 123 कॉलेज स्वीकार करते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों तरह के कोर्सेस में एडमीशन मिलता है. इस परीक्षा में कैंडिडेट्स को दो घंटे में 150 प्रश्न हल करने होते हैं. पहले यह परीक्षा 67 सेंटर्स पर होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर 203 कर दी गयी है.


IAS Success Story: इंजीनियर से IAS ऑफिसर तक, कैसे तय किया अभिजीत ने यह सफर, जानें यहां

NATA 2020: आवेदन की अंतिम तिथि फिर आगे बढ़ी, यहां पढ़ें डिटेल्स

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI