CLAT 2020 परीक्षा फिर हुई स्थगित, नयी तिथि जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
Common Law Admission Test 2020 जो कि 07 सितंबर को आयोजित होने वाला था फिर से स्थगित कर दिया गया है. नये शेड्यूल के अनुसार अब यह परीक्षा 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
![CLAT 2020 परीक्षा फिर हुई स्थगित, नयी तिथि जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर CLAT 2020 Exam Postponed Again Check Online CLAT 2020 परीक्षा फिर हुई स्थगित, नयी तिथि जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/06020846/exam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CLAT 2020 Exam Postponed Again: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 को फिर से स्थगित कर दिया गया है. पुराने शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 07 सितंबर 2020 को आयोजित होनी थी जिसे बदलकर अब 28 सितंबर 2020 कर दिया गया है. सबसे पहले इस परीक्षा को आयोजित होना था 10 मई को, फिर तारीख बदलकर हुयी 24 मई और उसके बाद 21 जून, उसके बाद खबर आई की परीक्षा 22 अगस्त को होगी. जब 22 अगस्त की भी परीक्षा कैंसिल हुई तो जानकारी दी गई कि सितंबर में परीक्षा तिथि घोषित होगी. इसी क्रम में 07 सितंबर को परीक्षा होनी थी जो अब फिर एक बार बदल गया है. यह तकरीबन पांचवी बार है जब परीक्षा कैंसिल हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा अभी तक जितनी बार भी कैंसिल हुई है हर बार कारण कोरोना ही बना. बार-बार परीक्षा के आयोजन की तिथि बदली पर स्थितियां ऐसी नहीं बन पायीं की परीक्षा आयोजित हो. अतंतः फिर से परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी.
लॉ के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह परीक्षा बहुत अहम है क्योंकि इसी के द्वारा उन्हें विभिन्न लॉ कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन मिलता है. जल्द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे. किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है - consortiumofnlus.ac.in.
परीक्षा प्रारूप –
कॉमन लॉ एडमीशन टेस्ट के माध्यम से हर साल स्टूडेंट्स को 22 लॉ यूनिवर्सिटीज़ में एडमीशन दिया जाता है. इसका स्कोर 123 कॉलेज स्वीकार करते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों कोर्सेस में एडमीशन मिलता है. इस परीक्षा में कैंडिडेट्स को दो घंटे में 150 प्रश्न हल करने होते हैं. सीएलएटी परीक्षा को पास करने के लिए स्टूडेंट के कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने होते हैं. हालांकि आरक्षित श्रेणी के लिए यह पास प्रतिशत 35 रखा गया है. पहले यह परीक्षा 67 सेंटर्स पर होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर 203 कर दी गयी है.
DU Exams 2020: फिजिकल एग्जाम में स्टूडेंट खुद लाएंगे आसंरशीट, WhatsApp पर मिलेगा क्वेश्चन पेपर IAS Success Story: पहले प्रयास में बिना कोचिंग के चंद्रज्योति सिंह ने किया UPSC परीक्षा में टॉप, जानिए कैसेEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)