CLAT 2020: क्लैट परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड
Common Law Admission Test 2020 की फाइनल आंसर की जारी कर दी गयी है, consortiumofnlus.ac.in से करें डाउनलोड.
CLAT 2020 Final Answer Key Released: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 की फाइनल आंसर की जारी हो गयी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की यह परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फाइनल आंसर कीज डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके पहले भी क्लैट परीक्षा की आंसर की रिलीज हो चुकी है, लेकिन वह आंसर की प्रोविजनल थी, जिस पर कैंडिडेट्स आपत्ति कर सकते थे. जबकि आज जारी हुई आंसर की फाइनल है. इसे डाउनलोड करके स्टूडेंट्स अपना संभावित स्कोर भी कैलकुलेट कर सकते हैं.
प्रोविजनल आंसर की 28 सितंबर को जारी हुई थी, उसी दिन जिस दिन परीक्षा संपन्न हुई थी. इसके बाद स्टूडेंट्स ने कुछ प्रश्नों पर आपत्ति भी की थी. अंततः मॉडिफिकेशन करने के बाद आज फाइनल आंसर की रिलीज हुई है. कैंडिडेट इसे देखने के लिए कांसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – consortiumofnlus.ac.in.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की –
- आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर क्लिक करने पर आंसर की का ऑप्शन खुल जाए.
- मिलने पर उस पर क्लिक कर दें और अब बतायी गयी जगह पर अपने डिटेल्स सही-सही डालें.
- इतना करके सबमिट का बटन दबा दें. इसके बाद क्लैट परीक्षा 2020 की फाइनल आंसर की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी. यहां से इसे डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां –
आज यानी तीन अक्टूबर को फाइनल आंसर कि रिलीज होने के बाद 05 अक्टूबर 2020 को इस परीक्षा का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट भी डिक्लेयर कर दी जाएगी. अब अगले स्टेप में काउंसलिंग होगी 09 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के मध्य. इसके लिए कैंडिडेट्स को 50,000 रुपए काउंसलिंग फीस देनी होगी, जिसके लिए विंडो 6 और 7 अक्टूबर 2020 को खुली रहेगी. ज्यादा और विस्तार से जानकारी के लिए एनएलयूएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
IAS Success Story: इंजीनियर से UPSC टॉपर तक, कैसे तय किया हिमाद्री ने यह सफर, आइये जानते हैंEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI