(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CLAT 2020 की डेट्स हुईं फाइनल, जल्दी जान लें जिससे कर सकें तैयारी
जिन उम्मीदवारों को क्लैट 2020 के लिये आवेदन करने हैं, उनके लिये जरूरी सूचना यह है कि एग्जाम से संबंधित आवश्यक डेट्स आ गई हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं
नई दिल्लीः शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिये क्लैट एग्जाम का महत्व बहुत अधिक है. देश के सभी प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन के लिये पहली कंडीशन ही यही होती है कि क्लैट में कैंडिडेट का स्कोर कैसा है. यह परीक्षा चूंकि ऑल इंडिया लेवल पर होती है इसलिए इसका स्तर भी कठिन होता है. हर साल बहुत से उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठते हैं, जिससे उम्मीदवारों को तगड़ा कंपटीशन भी फेस करना पड़ता है. इन कारणों से यह जरूरी हो जाता है कि कम से कम एक साल तक जीतोड़ मेहनत की जाये, तभी चयन संभव हो सकता है.
देश की लगभग सभी लॉ यूनिवर्सिटी क्लैट के स्कोर को मान्यता देती हैं. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का संघ जिसका प्रचलित नाम कॉन्सोर्टियम ऑफ एनएलयूज़ है ने क्लैट 2020 की डेट्स के विषय में नोटीफिकेशन जारी कर दिया है. यह इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है, जिसका पता है – consortiumofnlus.ac.in
जरूरी जानकारियां
कॉन्सोर्टियम ऑफ एनएलयूज़ के मुताबिक जरूरी तिथियां इस प्रकार हैं. क्लैट 2020 के लिये जिन्हें आवेदन करने हैं, उनके लिये रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी 2020 से प्रारंभ हो जायेंगे. ये आवेदन करने की अंतिम तिथि है 31 मार्च 2020. क्लैट का पेपर होगा 10 मई 2020 को. 11 मई 2020 के दिन एग्जाम की आंसर कीज़ वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी. अगर किसी को इस बाबत कोई ऑब्जेक्शन करना है तो वह 12 मई 2020 से कर सकता है, यानी आंसर कीज़ अपलोड होने के ठीक अगले दिन से.
ऑब्जेक्शन करने का अंतिम दिन15 मई 2020 है . इसके बाद कोई भी ऑब्जेक्शन वैलिड नहीं माना जाएगा. अगले चरण में फाइनल आंसर कीज़ का नोटीफिकेशन 18 मई 2020 को वेबसाइट पर आ जाएगा. और इसी फाइनल आंसर की पर आधारित फाइनल रिजल्ट 24 मई 2020 को डिक्लेयर किया जाएगा. कुल मिलाकर मई का महीना क्लैट के उम्मीदवारों के लिये बहुत खास होने वाला है. याद रहे ये टेंटेटिव डेट्स हैं, जिनमें फेरबदल हो सकता है. सही और समय पर जानकारी के लिये कॉन्सोर्टियम ऑफ एनएलयूज़ की वेबसाइट देखते रहें. हालांकि एग्जाम डेट को छोड़कर किसी भी तारीख के बदलने की संभावना न के बराबर है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI