CLAT 2020 Important Dates: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 के आयोजन के पहले ही कॉनसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने इस परीक्षा का रिजल्ट और आंसर की रिलीज होने की तारीख जारी कर दी है. दरअसल कॉनसोर्टियम ऑफ एनएलयूज ने पोस्ट एग्जाम कैलेंडर लांच कर दिया है, जिसमें परीक्षा आयोजित होने के बाद की सभी जरूरी तारीखों के विषय में सूचना दी गई है. इस एग्जाम कैलेंडर के अनुसार इस परीक्षा की आंसर की उसी दिन रिलीज हो जाएगी, जिस दिन परीक्षा होगी यानी 28 सितंबर को. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बार की सीएलएटी परीक्षा 2020 आयोजित होगी 28 सितंबर 2020 को दोपहर दो से चार के बीच. इसी दिन आंसर की भी जारी कर दी जाएगी.


यह आंसर की प्रोविजनल होगी, जिस पर कैंडिडेट्स आपत्ति कर सकते हैं. कैंडिडेट्स के ऑब्जेक्शन करने और उसी अनुरूप अगर जरूरत है तो सुधार करने के बाद फाइनल आंसर की 03 अक्टूबर 2020 को जारी की जाएगी. इसी प्रकार तीन अक्टूबर को फाइनल आंसर कि रिलीज होने के बाद 05 अक्टूबर 2020 को इस परीक्षा का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट भी डिक्लेयर कर दी जाएगी.


पहले ही हो चुका है बहुत विलंब –


लॉ कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा के आयोजन से लेकर रिजल्ट आने तक में पहले ही बहुत डिले हो चुका है. दरअसल कोरोना के कारण यह परीक्षा पहले कई बार पोस्टपोन हो चुकी है. इस वजह से अब और डिले न हो इसलिए बाकी शेड्यूल घोषित कर दिया गया है.


ऑब्जेक्शन के संबंध में कैंडिडेट यह बात जान लें कि ऑब्जेक्शन केवल 29 सितंबर आधी रात तक ही किये जा सकते हैं. यह भी ध्यान रहे कि ऑब्जेक्शन के साथ प्रति प्रश्न, तय फीस और आंसर के पक्ष में प्रूफ भी कैंडिडेट को देना होगा वरना ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं होगा.


तीन अक्टूबर को रिजल्ट और मेरिट लिस्ट निकलने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया आरंभ होगी. स्टूडेंट्स इस समय अपने मन का कॉलेज चुन सकते हैं जिसका एलॉटमेंट उनकी मेरिट पर निर्भर करेगा. काउंसलिंग होगी 09 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के मध्य. इसके लिए कैंडिडेट्स को 50,000 रुपए काउंसलिंग फीस देनी होगी जिसके लिए विंडो 6 और 7 अक्टूबर 2020 को खुली रहेगी. यह फीस यूनिवर्सिटी फीस के साथ एडजस्ट की जाएगी.


NEET 2020: NTA ने रिलीज की नीट परीक्षा 2020 की आंसर की, यहां से करें डाउनलोड

DUET 2020: Delhi University Entrance Exam 2020 की आंसर की रिलीज, nta.ac.in से करें डाउनलोड 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI