CLAT 2020 परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इस वेबसाइट पर देखें नतीजे और मेरिट लिस्ट
Consortium Of National Law Universities ने Common Law Admission Test 2020 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं चेक.
CLAT 2020 Result Declared: कॉनसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की क्लैट परीक्षा में बैठे हों, वे एनएलयूएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – consortiumofnlus.ac.in. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बार की सीएलएटी परीक्षा 2020 28 सितंबर 2020 को दोपहर दो से चार के बीच आयोजित हुई थी. इसी दिन प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी गई थी. इसके बाद 03 अक्टूबर को बदलावों के साथ फाइनल आंसर की रिलीज की गयी थी. तभी से कैंडिडेट रिजल्ट के इंतजार में थे जो आज घोषित कर दिया गया है. रिजल्ट मेरिट लिस्ट के फॉर्म में रिलीज हुआ है. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. यहां स्टूडेंट्स की रैंक भी दी हुई है.
ऐसे देखें रिजल्ट –
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर Results, लिखा हो.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां बतायी गयी जगह पर आपको अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.
- इतना करके सबमिट कर दें. सबमिट करते ही आपका क्लैट परीक्षा का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
अन्य जानकारियां -
मेरिट लिस्ट निकलने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया आरंभ होगी. स्टूडेंट्स इस समय अपने मन का कॉलेज चुन सकते हैं जिसका एलॉटमेंट उनकी मेरिट पर निर्भर करेगा. काउंसलिंग होगी 09 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के मध्य. इसके लिए कैंडिडेट्स को 50,000 रुपए काउंसलिंग फीस देनी होगी जिसके लिए विंडो 6 और 7 अक्टूबर 2020 को खुली रहेगी. यह फीस यूनिवर्सिटी फीस के साथ एडजस्ट की जाएगी.
CISCE दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं कल से आरंभ होंगी, जानें जरूरी डिटेल्स IAS Success Story: IPS से IAS बनने तक, चुनौतियों से भरा था पंकज यादव का सफरEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI