कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) रिजल्ट 2021 को 28 जुलाई को घोषित किया जाएगा. गवर्निंग अथॉरिटी, कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने अपनी आधिकारिक साइट पर एक नोटिस जारी कर इस संबंध में सूचना दी है. इस नोटिस में परिणाम घोषित करने की तारीख और डिटेल्स काउंसलिंग शेड्यूल भी है. अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स आधिकारिक साइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर CLAT रिजल्ट 2021 चेक कर सकेंगे. CLAT परीक्षा 23 जुलाई को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी.
27 जुलाई को फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी
आधिकारिक नोटिस में यह भी कहा गया है कि 27 जुलाई को छात्रों के लिए फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी. गौरतलब है कि आंसर-की जारी होने से पहले ही छात्रों को उस पर ऑब्जेक्शन उठाने का मौका भी दिया गया था. वहीं अब जब रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी गई है तो दाखिले का इंतजार कर रहे छात्रों को थोड़ी राहत मिली है.
CLAT रिजल्ट 2021 महत्वपूर्ण तिथियां
CLAT रिजल्ट 2021 – 28 जुलाई 2021
CLAT 2021 फाइनल आंसर-की की तारीख- 27 जुलाई 2021
काउंसलिंग लिस्ट -29 जुलाई 2021
सेलेक्टेड कांडेडिटेस को काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने के बाद, NLUs के लिए न्यूनतम पांच प्रिफरेंस देने होंगे.
पहला अलॉटमेंट 1 अगस्त को पब्लिश किया जाएगा
बता दें कि पहला अलॉटमेंट 1 अगस्त को पब्लिश किया जाएगा. छात्र या तो सीट को स्वीकार और लॉक कर सकते हैं या अपग्रेड के लिए अप्लाई कर सकते हैं या प्रवेश प्रक्रिया से बाहर निकल सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें एनएलयू में उनकी सीटों को ब्लॉक करने के लिए 50,000 रुपये भी देने होंगे.
आधिकारिक नोटिस में यह भी कहा गया है, "यदि उम्मीदवार जिन्हें पहली से चौथी Allocation लिस्ट में सीटें आवंटित की गई हैं, वे अपना प्रोविजनल एडमिशन वापस लेना चाहते हैं, तो वे इसे 18 अगस्त, 2021 को या उससे पहले कर सकते हैं. इन ताऱीखों के 10,000 रुपये काउन्सिलिंग शुल्क से काट लिया जायेगा जिससे कि सीट ब्लाक कर दी जायेगी.”
ये भी पढ़े
भारतीय नौसेना में MR म्यूजिशियन के 33 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI