नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2021 के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है. नई तारीखों के अनुसार CLAT 2021 परीक्षा 23 जुलाई को ऑफलाइन पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी.  इससे पहले  CLAT 2021 13 जून 2021 को आयोजित होने वाली थी. हालांकि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के घातक परिणाम को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.


दो घंटे की होगी CLAT 2021परीक्षा


लेटेस्ट अपडेट के अनुसार एग्जाम की अवधि दो घंटे की होगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी और शाम चार बजे समाप्त होगी.  CLAT 2021परीक्षा फिजिकल या ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख के बाद कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर्स की अपनी वरीयता को फिर से देखने का चांस दिया जाएगा. एग्जाम कंडक्ट बॉडी टेस्ट सेंटर्स की फर्स्ट और सेकेंड वरीसयता को एडजस्ट करने की कोशिश करेगी.


CLAT नेशनल लेवल लॉ एंट्रेंस एग्जाम है


कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एक नेशनल लेवल का लॉ एंट्रेंस एग्जाम है. यह 22 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों (NLU) और कई अन्य CLAT संबद्ध लॉ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. यूं कहिए कि  CLAT देश भर के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस गेटवे है.


UG कोर्सेस में एडमिशन के लिए CLAT 2021 परीक्षा पैटर्न


अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए CLAT 2021 120 मिनट की परीक्षा है, जिसमें 150 मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न एक-एक अंक के होते हैं. गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी. परीक्षा में पांच सब्जेक्ट से संबंधित प्रशन पूछे जाएंगे-अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान सहित करंट अफेयर्स, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क और क्वांटिटिव टेक्निक.


PG कोर्सेस में एडमिशन के लिए CLAT 2021 परीक्षा पैटर्न


PG CLAT 2021 परीक्षा भी 120 मिनट की यानी दो घंटे की होगी. इसमें पहले सेक्शन में 1 अंक के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी. दूसरे सेक्शन में कैंडिडेट्स को दो डिस्क्रिप्टिव निबंध लिखने होते हैं.


हालांकि इस बार कहा गया है कि CLAT 2021 में कोई डिस्क्रिप्टिव सेक्शन नहीं होगा.


ये भी पढ़ें


Assam Board Exam 2021: असम के 10वीं -12वीं के छात्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मागं की


UPRVUNL JE Recruitment 2021: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास जूनियर इंजीनियर बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI