CLAT 2022: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (Common Law Admission Test) के लिए पंजीकरण (Registration) प्रक्रिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम (NLUs) द्वारा शुरू हो गई है. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) consortiumofnlus.ac.in पर भर सकते हैं.
CLAT के लिए आवेदन पोर्टल 31 मार्च, 2022 तक खुला रहेगा. परीक्षा 8 मई, 2022 को दोपहर 3 बजे ऑफलाइन मोड (Offline Mode) में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार जो कक्षा 12 पास कर चुके हैं या बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, वे यूजी-सीएलएटी 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं, जबकि एलएलबी (LLB) पूरा कर चुके या एलएलबी कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में रहने वाले उम्मीदवार (Applicant) क्लैट एलएलएम (LLM) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस प्रकर करें आवेदन
- चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
- चरण 2: होमपेज पर, 'यहां क्लिक करें' लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: लॉग-इन विंडो के नीचे 'रजिस्टर' बटन पर क्लिक करें.
- चरण 4: विवरण का उपयोग करके पंजीकरण करें, सत्यापित करें.
- चरण 5: फॉर्म भरें, चित्र अपलोड करें.
- चरण 6: फॉर्म जमा करें.
इतना देना होगा शुल्क
CLAT के लिए आवेदन शुल्क 4,000 रुपये है. वहीं एससी, एसटी और बीपीएल वर्ग के लिए 3,500 रुपये रखी गई है.
परीक्षा पैटर्न
पीजी परीक्षा के लिए कुल 120 प्रश्न और यूजी के लिए 150 प्रश्न हैं. CLAT में 5 खंड हैं जो हैं - मात्रात्मक तकनीक (Quantitative Techniques), अंग्रेजी, करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान, कानूनी तर्क और तार्किक तर्क. सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा और गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटा जाएगा.
Coronavirus: एक बार फिर लगने लगे प्रतिबंध, स्कूल-कॉलेज बंद होना शुरू, यहां लगी पाबंदियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI