CLAT Final Answer Key 2022: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की फाइनल आंसर की जारी, जल्द घोषित किया जाएगा रिजल्ट
CLAT 2022: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक साइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं.
CLAT 2022 Final Answer Key Out: जिन छात्र-छात्राओं ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट दिया था, उनके लिए अच्छी खबर है. कंसोर्टियम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) की फाइनल आंसर के जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक साइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. जल्द ही परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा.
कब हुई थी परीक्षा
इस परीक्षा का आयोजन 19 जून को देश भर के 131 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. परीक्षा के लिए कुल 60,895 छात्रों ने पंजीकरण कराया था और उनमें से 56,472 ने परीक्षा दी थी. उम्मीदवारों को अपनी प्रश्न पुस्तिका और ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी ले जाने की अनुमति थी. मास्टर प्रश्न पुस्तिका प्रोविजनल आंसर की के साथ 20 जून को जारी की गई थी. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास 21 जून को दोपहर 3:30 बजे तक आपत्तियां उठाने का मौका था.
कितनी मिली आपत्तियां
कंसोर्टियम कार्यालय को CLAT UG के 150 प्रश्नों में से 57 और CLAT PG के 120 में से 17 प्रश्नों पर कुल 765 आपत्तियां प्राप्त हुई थी. कई समितियों ने इन आपत्तियों की जांच की और उनकी सिफारिशों के आधार पर प्रोविजनल आंसर की में बदलाव किया गया और फाइनल आंसर की जारी की गई.
ऐसा था एग्जाम पैटर्न
इस एग्जाम में छात्र-छात्राओं से क्वांटिटेटिव टेक्निक, करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, इंग्लिश, लीगल रीजनिंग और लॉजिकल रीजनिंग से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI