CLAT 2023 Final Answer Key Released: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट 2022 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने लॉ कोर्स में एडमिशन के लिए ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता ये है – consortiumofnlus.ac.in. 18 दिसंबर 2022 के दिन क्लैट 2023 परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा के बाद ही प्रोविजनल आंसर-की रिलीज कर दी गई थी और अब फाइनल आंसर-की जारी हुई है.
ऐसे चेक करें फाइनल आंसर-की
- क्लैट 2023 परीक्षा की फाइनल आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी consortiumofnlus.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर फाइनल आंसर-की लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.
- डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें. इसकी जरूरत आगे पड़ सकती है.
यहां हुआ है बदलाव
क्लैट यूजी फाइनल आंसर-की के मुताबिक क्वांटिटेटिव टेक्निक सेक्शन से मास्टर क्वैश्चन पेपर से प्रश्न नंबर 144 हटा लिया गया है. वहीं एलएलएम में आंसर नंबर 47, 71 और 113 अपडेट कर दिया गया है. इसी के अनुसार अब क्लैट 2023 यूजी का इवैल्युएशन 149 अंकों में से होगा न कि पहले से तय 150 अंकों में से.
अन्य जरूरी जानकारियां
क्लैट 2023 एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जिसका आयोजन अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कोर्स में एडमिशन के लिए होता है. इसके स्कोर को 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मान्यता देती हैं. क्लैट परीक्षा 2023 की रैंक लिस्ट दिसंबर महीने के आखिरी हफ्ते में जारी होगी.
आंसर-की देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: RRB Group D परीक्षा के नतीजे घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI