(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CLAT Exam 2023: रजिस्ट्रेशन कराने का अंतिम दिन आज, इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
CLAT 2023 Registration: क्लैट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का अंतिम दिन आज यानी 18 नवंबर 2022 है. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस.
CLAT 2023 Registration Last Date: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 18 नवंबर 2022 दिन शुक्रवार है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हों, लेकिन किसी वजह से ऐसा न कर पाएं हों, वे तुरंत आवेदन कर दें. आज के बाद उन्हें ये मौका नहीं मिलेगा. चूंकि अप्लाई करने की लास्ट डेट एक बार आगे बढ़ चुकी है इसलिए भी संभावना कम है कि अब ऐसा हो. कंसोर्टियम ऑफ लॉ यूनिवर्सिटी, क्लैट यूजी और पीजी 2023 के लिए एप्लीकेशन लिंक आज बंद कर देगा.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को कंसोर्टियम ऑफ लॉ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है - consortiumofnlus.ac.in बता दें कि पहले क्लैट 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 नवंबर 2022 थी जिसे आगे बढ़ाकर 18 नवंबर 2022 कर दिया गया था.
इस डेट पर होगा एग्जाम
क्लैट 2023 परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2022 के दिन यानी आज से ठीक एक महीने बाद होगा. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एक नेशनल लेवल की परीक्षा है जिसके माध्यम से देश भर की लॉ यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में कैंडिडेट्स का एडमिशन होता है. देश की 22 यूनिवर्सिटी इस परीक्षा के स्कोर को मान्यता देती हैं.
ऐसे भरें फॉर्म
- क्लैट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ac.in पर.
- यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर अपने डिटेल्स जैसे नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, ईमेल आईडी डालें.
- अब जो आईडी और पासवर्ड जनरेट हुआ हो, उसकी सहायता से लॉगिन करें.
- अब फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
- अगले चरण में एप्लीकेशन फीस भरें और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर लें.
- अब इस पेज को डाउनलोड करके, इसका प्रिंट निकाल लें. इसी के साथ आवेदन पूरा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: RRB NTPC रिजल्ट की तारीख घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI