CLAT 2023 Application Form: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. CLAT 2023 परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित होने वाली है. प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड (पेन-पेपर मोड) में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो घंटे (120 मिनट) की अवधि की होगी. लॉ के इच्छुक औक योग्य छात्र consortiumofnlus.ac.in पर लॉग इन करके CLAT आवेदन पत्र भर सकते हैं.  


CLAT 2023 रजिस्ट्रेशन - महत्वपूर्ण तारीखें



  • क्लैट 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म -8 अगस्त 2022

  • CLAT आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख - 13 नवंबर 2022

  • क्लैट एडमिट कार्ड जारी - नवंबर 2022 का चौथा सप्ताह 

  • क्लैट 2023 परीक्षा तारीख - 18 दिसंबर 2022


छात्रों की सुविधा के लिए, हमने आपको CLAT रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए स्टेप्स नीचे बताए हैं.


CLAT 2023 आवेदन पत्र - ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?



  1. राष्ट्रीय लॉ विश्वविद्यालयों के संघ की आधिकारिक साइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं

  2. होमपेज पर उपलब्ध लिंक 'CLAT 2023 पंजीकरण' पर क्लिक करें

  3. पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करें

  4. सिस्टम-जनरेटेड आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगिन करें

  5. आवेदन पत्र भरें

  6. दिए गए फॉर्मैट के अनुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  7. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और CLAT 2023 आवेदन पत्र जमा करें

  8. डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट लें


क्लैट क्यों आयोजित किया जाता है?


कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) भारत में 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कानून कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. एनएलयू के कंसोर्टियम ने उम्मीदवारों के अभ्यास के लिए दो सैंपल पेपर सेट जारी किए हैं. सैंपल पेपर उन्हें CLAT सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में समझने में मदद करेंगे.   


क्लैट 2023 परीक्षा पैटर्न: स्नातक पेपर फॉर्मैट



  • अधिकतम अंक - 150

  • CLAT 2023 परीक्षा की अवधि - 2 घंटे

  • बहु विकल्पीय प्रश्न - एक-एक अंक के 150 सवाल

  • नेगेटिव मार्किंग - हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक


CLAT 2023 परीक्षा पैटर्न: पीजी पेपर फॉर्मैट



  • अधिकतम अंक - 120

  • CLAT 2023 परीक्षा की अवधि - 2 घंटे

  • बहु विकल्पीय प्रश्न - एक-एक अंक के 120 प्रश्न

  • नेगेटिव मार्किंग - हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक


अधिक जानकारी के लिए कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक वेबसाइट देखें.


यह भी पढ़ें-


LIC HFL विद्याधन स्कॉलरशिप, देखें योग्यता, लास्ट डेट, कैसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI