CLAT टॉपर गुड़गांव की जिज्ञासा, बिहार से क्यों करना चाहती हैं अपने करियर की शुरुआत? जानते हैं
CLAT 2024 Topper: क्लैट परीक्षा के नतीजे जारी किए जा चुके हैं. इस बार गुड़गांव की जिज्ञासा ने ऑल इंडिया रैंक 9 पायी है और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में टॉप किया है. जिज्ञासा बिहार में जज बनना चाहती हैं.
CLAT 2024 EWS Topper Jigyasa: क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2024 के नतीजे हाल ही में जारी किए गए हैं. इस बार के रिजल्ट में सामने आया है कि गुड़गांव की जिज्ञासा ने ऑल इंडिया रैंक 9 पायी है और वे बिहार में लॉ प्रैक्टिस करना चाहती हैं. जिज्ञासा ने ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में टॉप किया है यानी पहली रैंक पायी है. वे बिहार में जज बनना चाहती हैं. 16 साल की जिज्ञासा का बिहार में जज बनने का मन क्यों है आइये जानते हैं.
बिहार में बनना चाहती हैं जज
जिज्ञासा 16 साल की हैं और बिहार में वकालत करना चाहती हैं. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक उनका कहना है कि मैं अपना मुकाम खुद बनाना चाहती हूं और इसके लिए बिहार में जज के तौर पर काम करना चाहती हूं. हालांकि वे बिहार में कभी नहीं रही पर फिर भी उन्हें इस जगह से एक स्ट्रॉन्ग कनेक्शन फील होता है. यही कनेक्शन या जुड़ाव वो वजह है जिसके कारण जिज्ञासा वहां से वकालत करना चाहती हैं.
यहां से करेंगी पढ़ाई
दिल्ली-एनसीआर रीजन से टॉप करने वाली और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में पहला स्थान पाने वाली जिज्ञासा को एनएलएसआईयू, बंगलुरू में सीट मिली है. उनके पिता पुष्पक का कहना है कि वे अपने बेटे और बेटी की जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संघर्षरत रहते हैं और उनकी पूरी कोशिश होती है कि जो जरूरी है वो उन दोनों को मिले. इस प्रकार वे अपना सपोर्ट बच्चों को देते हैं. बता दें कि जिज्ञासा के पिता साल 1994 में बिहार से दिल्ली शिफ्ट हो गए थे. तब से वे यही रहते हैं शायद इसीलिए उनकी बेटी को बिहार से कोई इंटर्नल कनेक्शन महसूस होता है.
इन्हें दिया सफलता का श्रेय
जिज्ञासा अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां सीमांजलि सिंह को देती हैं. वे कहती हैं कि फैमिली की सालाना इनकम 6 लाख से कम होने पर भी उनकी मां ने उन्हें पढ़ाई के बहुत से ऑप्शन दिए. उन्हें आर्किटेक्ट और डिजाइन का ऑप्शन भी दिया गया था. हालांकि 12वीं में मैथ्स पढ़ी है फिर भी वे लॉ की फील्ड में आयीं.
यह भी पढ़ें: CLAT 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI