CNLU Releases CLAT 2025 Notification: लॉ कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2025 परीक्षा के लिए नोटिस रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की क्लैट परीक्षा देना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबत जारी नोटिस देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है - consortiumofnlus.ac.in. यहां से आपको एग्जाम से जुड़े सभी जरूरी डिटेल पता चल जाएंगे.


इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन


नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई 2024 से शुरू होंगे और अप्लाई करने की आखिर तारीख 15 अक्टूबर 2024 है. इस समय सीमा के अंदर बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.


इस डेट पर होगा एग्जाम


क्लैट 2025 परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 के दिन किया जाएगा. जहां तक टाइमिंग की बात है तो एग्जाम एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच आयोजित होगा. ये भी जान लें कि इस परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट्स यूजी और पीजी दोनों ही कक्षाओं में प्रवेश पाते हैं.


क्या है एलिजबिलिटी


क्लैट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने कम से कम 45 परसेंट मार्क्स के साथ 12वीं पास की हो. आरक्षित श्रेणी के लिए ये 40 परसेंट है. जो कैंडिडेट्स इस साल 12वीं की परीक्षा देंगे, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.


क्लैट पीजी के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किस मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 परेंसट मार्क्स के साथ एलएलबी की डिग्री ली हो. आरक्षित श्रेणी के लिए ये 45 परसेंट है. लॉ यूजी के आखिरी साल के कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं.


कितनी लगेगी फीस


क्लैट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको 4000 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 3500 रुपये है. अन्य डिटेल विस्तार से जानने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जा सकते हैं.


इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई



  • रजिस्ट्रेशन लिंक खुलने के बाद आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी consortiumofnlus.ac.in पर.

  • यहां आपको एक्टिव होने के बाद CLAT 2025 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिस पर आपको अपने डिटेल डालकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

  • रजिस्ट्रेशन कराएं, फीस जमा करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर फॉर्म सबमिट कर दें.

  • इसके बाद कंफर्मशन पेज को डाउनलोड कर लें और इसकी कॉपी निकालकर रख लें. ये आगे आपके काम आएगी.


यह भी पढ़ें: नीट पीजी एग्जाम में अब नहीं होगी कोई गड़बड़ी, हुए ये इंतजाम 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI