CLAT 2024 Registration: जो उम्मीदवार लॉ के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए जरूरी खबर है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of National Law Universities) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2024) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इस एग्जाम के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 3 नवंबर है. इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के माध्यम से स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक व बताए गए स्टेप्स के जरिए भी पंजीकरण कर सकते हैं.


CLAT 2024 परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर को होगा. ये परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) भारत में 22 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों की तरफ से ऑफर किए जाने वाले स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) लॉ प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है.


CLAT 2024: कितना देना होगा शुल्क


इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 4,000 रुपये है. जबकि एससी/एसटी/बीपीएल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 3,500 रुपये रखा गया है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


CLAT 2024: इस तरह करें रजिस्ट्रेशन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर CLAT 2024 पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर अभ्यर्थी रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें

  • स्टेप 4: इसके बाद छात्र आवेदन पत्र सबमिट करें

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरतों के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें


डायरेक्ट लिंक की मदद से करें पंजीकरण


यह भी पढ़ें- ​IBPS Clerk Recruitment 2023: 4 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI