CLAT Admit Card: जिन उम्मीदवारों ने कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन किया था, उनके लिए बेहद शानदार खबर है. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट 2022 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने CLAT 2022 के लिए आवेदन किया था, वह आधिकारिक साइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


इस दिन होगी परीक्षा
इस वर्ष कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट का आयोजन 19 जून 2022 को किया जाना है. ये परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. इस परीक्षा के द्वारा देश के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में छात्रों को प्रवेश प्रदान किया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर जानें से पूर्व अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ध्यान से रख लें.  


एग्जाम पैटर्न
इस टेस्ट में छात्रों से क्वांटिटेटिव टेक्निक, करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, इंग्लिश, लीगल रीजनिंग और लॉजिकल रीजनिंग से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. क्लैट पीजी में कुल 120 सवाल और क्लैट यूजी में 150 सवाल पूछे जाते हैं. इन सवालों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय प्रदान किया जाता है. हर गलत उत्तर पर 0.25 अंको की नेगेटिव मार्किंग की जाती है.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • चरण 1: प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद वह रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरें.

  • चरण 3: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर क्लिक कर दें.

  • चरण 4: उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें.


​​IBPS RRB Recruitment 2022: आईबीपीएस में निकली 8 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी, 27 जून तक करें आवेदन


Physics Wallah: 'फिजिक्सवाला' बना देश का 101 वां यूनिकॉर्न, जानें क्या है यूनिकॉर्न


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI