CLAT 2020: आज जारी हो सकता है क्लैट 2020 का रिजल्ट, consortiumofnlus.ac.in पर कर सकेंगे चेक
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 {CLAT 2020} का रिजल्ट आज 5 अक्टूबर 2020 को शाम तक जारी किया जा सकता है. कैंडिडेटस रिजल्ट को consortiumofnlus.ac.in पर चेक करा सकेंगें
Common Law Admission Test 2020: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 {CLAT 2020} का रिजल्ट 5 अक्टूबर 2020 को जारी किया जा सकता है. क्लैट 2020 की परीक्षा 28 सितंबर 2020 को देश भर में बनाये गए परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी. यह परीक्षा एक पाली में दोपहर बाद 2 बजे से शाम 4.00 बजे तक कराई गई. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन आयोजित की गई.
आपको बता दें कि क्लैट 2020 की प्रोविजनल आंसर की 28 सितंबर 2020 को ही जारी कर दी गई. इसी दिन यह परीक्षा भी आयोजित हुई थी. आंसर की जारी होने के बाद आपतियां मांगी गई. इसके साथ ही काफी संख्या में परीक्षार्थियों ने प्रश्नों व परीक्षा की तकनीकी दिक्कत आने की आपत्ति दर्ज करायी थी तथा परीक्षार्थियों ने कई प्रश्नों पर सवाल उठाए. परीक्षार्थियों के आपत्तियों को निस्तारित करने के लिए एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई. विशेषज्ञ कमेटी ने क्लैट के चार प्रश्नों को हटा दिया है. जबकि चार प्रश्नों के उत्तर बदल दिए गए हैं. इसमें यूजी पाठ्यक्रम के तीन प्रश्नों को हटाने की सिफारिश की गई है। जबकि पीजी का एक प्रश्न हटाया गया है. यूजी कोर्सेस में अंग्रेजी के एक, करंट अफेयर्स के एक तथा क्वांटेटिव टेक्निक के दो प्रश्नों के उत्तर बदले गये हैं. फाइनल आंसर की 3 अक्टूबर 2020 को जारी कर दी गई.
CLAT 2020: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा देश भर के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
महत्वपूर्ण तिथियां
- क्लैट का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख: 5 अक्टूबर 2020
- काउंसलिंग शुल्क का भुगतान (रु. 50,000) करने की तारीख: 6 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2020 तक
- काउंसलिंग / प्रवेश: 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2020
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI