CMAT 2023 Registration Ends Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पिछले दिनों शुरू कर दी थी. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया कल खत्म हो जाएगी. वह उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह अभ्यर्थी आधिकारिक साइट cmat.nta.nic पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.


कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म 6 मार्च शाम 5 बजे तक भर सकते हैं. जबकि एप्लीकेशन फीस का भुगतान रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है. वहीं, सीएमएटी एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 7 से 9 मार्च तक उपलब्ध रहेगा. वहीं, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तारीख और परीक्षा शेड्यूल की घोषणा बाद में कर दी जाएगी. ये एग्जाम कुल 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित होगी. परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा.


कितना देना होगा शुल्क


एनटीए की तरफ से आयोजित इस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल केटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए 2,000 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, ओबीसी, एससी, एसटी, जनरल-ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी, महिला उम्मीदवारों को 1,000 रुपये के शुल्क भुगतान करना होगा. इस एग्जाम के लिए पंजीकरण करते समय समस्या आने पर उम्मीदवार एनटीएकी ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 011 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी cmat@nta.ac.in पर मेल कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.  


ऐसे कर सकते हैं पंजीकरण



  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं.

  • फिर उम्मीदवार ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.

  • अब उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई डिटेल जैसे- व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य विवरण दर्ज करें.

  • फिर अभ्यर्थी अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

  • इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • अब अभ्यर्थी सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • फिर अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.

  • लास्ट में अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- ​NIC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका! ग्रेजुएट उम्मीदवार करें आवेदन, लाखों में मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI