NTA Announces CMAT 2024 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2024 की तारीख जारी कर दी है. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक सीमैट परीक्षा का आयोजन 15 मई के दिन किया जाएगा. इसके साथ ही एनटीए ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2024 के आवेदनों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो भी खोल दी है. वे कैंडिडेट्स जो एप्लीकेशन में किसी प्रकार का करेक्शन करना चाहते हों, वे तय सीमा के अंदर ऐसा कर लें.
कब तक मिलेगी सुविधा
सीमैट 2024 के आवेदनों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो कल यानी 24 अप्रैल के दिन खोली गई है. ये 26 अप्रैल तक खुली रहेगी और इस दौरान उम्मीदवार अपने आवेदनों में जो सुधार करना चाहते हों वो कर सकते हैं. करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इस्तेमाल करनी होगी.
कौन कर सकता है अप्लाई
सीमैट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री ली हो. फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स जो रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी अप्लाई कर सकते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई एज लिमिट नहीं है. इस परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट्स देश के विभिन्न मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन ले सकते हैं. इसके स्कोर के आधार पर प्रवेश मिलता है.
कब आएगी एग्जाम सिटी स्लिप
इस बारे में जारी नोटिस में बताया गया है कि सीमैट परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से दस दिन पहले जारी कर दी जाएगी. इसे डाउनलोड करने के लिए – exams.nta.ac.in/CMAT पर जा सकते हैं. इसके साथ ही कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा अपडेट्स के लिए एनटीए की ये दोनों वेबसाइट्स समय-समय पर चेक करते रहें – nta.ac.in, exams.nta.ac.in.
किसी समस्या का समाधान यहां न मिले या किसी परेशानी में हों तो इस एड्रेस पर ईमेल भेजकर अपनी क्वैरी क्लियर कर सकते हैं – cmat@nta.ac.in. एनटीए ने X (पहले ट्विटर पर) ये जानकारी साझा की है.
यह भी पढ़ें: अब AI से NCS पोर्टल को संवारेगी सरकार, ये है योजना
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI