NTA Releases CMAT and GPAT Exam 2023 Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने सीमैट और जीपैट एग्जाम के आयोजन की तारीख साफ कर दी है. इस बाबत आधिकारिक नोटिस एनटीए की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट का आयोजन 4 मई 2023 के दिन किया जाएगा. इस दिन ये एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित होगा. पहली शिप्ट होगी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की. वहीं दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक की.


कब आयोजित होगा जीपैट एग्जाम


ये तो थी सीमैट एग्जाम की तारीख और परीक्षा का विवरण. अब जीमैट की बात करें यानी ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट की तो इसका आयोजन 22 मई 2023 के दिन किया जाएगा. इस दिन ये एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित होगा. पहली शिप्ट होगी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की. वहीं दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक की. यानी सीपैट और जीमैट दोनों की शिफ्ट की टाइमिंग एक ही है.


कैसा होगा परीक्षा पैटर्न


सीमैट परीक्षा का पैटर्न कुछ ऐसा होगा. एग्जाम में कुल 100 सवाल आएंगे जो 400 अंकों के होंगे. पेपर का मीडियम केवल इंग्लिश होगा. ये भी जान लें कि गलत आंसर के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. डिटेल नोटिस में देख सकते हैं.


जीमैट परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो इसमें कुल 125 सवाल होंगे जो 500 अंकों के होंगे. इसका प्रश्नपत्र भी केवल इंग्लिश में ही होगा. सही जवाब के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत आंसर के लिए 1 अंक कट जाएगा. अन्य डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. इतना ही नहीं किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए भी केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


जीमैट परीक्षा का नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. सीमैट परीक्षा का नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: JEE Mains 2023 सेशन 2 की आंसर-की जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI