मई से अगस्त तक पिछले साल के मुकाबले ज्यादा लोगों को मिला रोजगार, स्किल्ड सेक्टर में हुई कमी: CMIE
सरकारी आकड़ों के मुताबिक देश में इस साल मई से अगस्त तक की समयसीमा में रोजगारों की संख्या बढ़ी है.
नई दिल्ली: इस साल देश में मई से अगस्त तक की समय अवधि में 40.9 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है. इसका साफ मतलब है कि इस समय अवधि में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा लोगों को काम मिला है. पिछले साल मई से अगस्त तक 40.4 करोड़ लोग ही नौकरीपेशा वर्ग में शामिल हुए थे. यह आकड़े केन्द्रीय वित्तीय निगरानी प्रणाली द्वारा जारी किया गया है.
सीएमआईई के सीईओ महेश व्यास ने कहा, ''यह एक स्वस्थ संकेत है क्योंकि पूर्ववर्ती दो मई-अगस्त अवधि के दौरान रोजगार के आंकड़ों में गिरावट देखी गई थी. मई-अगस्त 2018 के दौरान रोजगार मई-अगस्त 2017 की तुलना में 5.5 करोड़ कम था.'' हालांकि उन्होंने कहा कि नौकरी में लो स्किल्स जॉब में वृद्धि देखी गई है जो चिंताजनक भी है.
महेश व्यास ने कहा, '' इस साल मई से अगस्त की अवधि में कृषि क्षेत्र में 8.4 करोड़ नौकरियों की वृद्धि हुई है, वहीं विनिर्माण, आईटी और वित्तीय क्षेत्र में नौकरियों में गिरावट आई है जो चिंताजनक है.''
सर्वेक्षण के अनुसार, मई-अगस्त 2018 और मई-अगस्त 2019 के बीच विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार में 0.9 मिलियन की गिरावट आई है. कपड़ा उद्योग में भी यही हाल है. महेश व्यास ने कहा कि कम कौशल वाली नौकरियों में एक वर्ष के दौरान 7 मिलियन से अधिक की वृद्धि देखी गई है.
महाराष्ट्र: अगर बीजेपी और शिवसेना में बात नहीं बनती है तो होगा क्या?
संजय राउत का पलटवार, कहा- देवेंद्र फडणवीस ने खुद 50-50 फॉर्मूले की बात कही थी
BJP सांसद का बड़ा दावा, शिवसेना के 45 विधायक CM फडणवीस के संपर्क में
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI