सरकारी नौकरी: आर्थिक सुस्ती और बढ़ती बेरोजगारी के बीच नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. कोल इंडिया ने 9 हजार से अधिक पदों पर बहाली के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. कुल भर्ती में 4 हजार पद एग्जीक्यूटिव कैडर के होंगे और बाकी के पद सामान्य वर्कर्स और टेक्निकल स्टाफ के होंगे.


यह  पिछले 10 सालों में कोल इंडिया की सबसे बड़ी रिक्रूटमेंट ड्राइव है. भर्ती प्रक्रिया में एग्जीक्यूटिव के पदों पर नियुक्ति का काम कोल इंडिया द्वारा ही किया जाएगा जबकि वर्कर्स और टेक्निकल स्टाफ की बहाली कंपनी के आठ सब्सिडरी बॉडी द्वारा की जाएगी.


सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाली कंपनियों में से एक है. इसके साथ ही भारतीय रेलवे के बाद इसका नौकरी देने के मामले में दूसरा स्थान है. कोल इंडिया में अभी 2.80 लाख से अधिक कर्मचारी हैं जिसमें से 18 हजार से अधिक एग्जीक्यूटिव के पद पर हैं. भारतीय रेल में 13 लाख से अधिक कर्मचारी हैं.


कोल इंडिया कंपनी में प्रोमोशन के पेंडिंग पड़े मामलों को भी निपटा रही है. इसी के तहत साल 2017 तक कंपनी ने नॉन टेक्निकल ग्रुप के 3 हजार कर्मचारियों को प्रोमोट किया है. कंपनी के पिछले तीन साल के रिकॉर्ड को देखें तो हर साल 12 हजार से अधिक कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं. कोल इंडिया की स्थापना साल 1975 में हुई थी.


यह भी पढ़ें-


इंजीनियरिंग में कमजोर छात्रों को IIT का तोहफा, तीन साल में डिग्री देने का बन रहा है प्लान


CBSE ने 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए जारी किया सैंपल क्वेश्चन पेपर, यहां कर सकते हैं डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI