कैंडिडेट किसी भी फील्ड का हो, कोर्स खत्म होने के बाद हर कोई नौकरी चाहता है. हालांकि किस विषय से, किस संस्थान से और कितना पैसे खर्च करके पढ़ाई की है, इन सब बातों को ध्यान में रखकर हर उम्मीदवार अपने लिए एक स्तरीय जॉब तलाशता है. अब इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स को अगर बड़ी आईटी कंपनी 20-21 हजार रुपये महीने की नौकरी देगी तो इसका मजाक बनना लाजिमी है.
क्या है माजरा
दरअसल आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने कुछ समय पहले मास हायरिंग की घोषणा की यानी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स को काम पर रखने की बात कही. आवेदन शुरू हुए और कल यानी 14 अगस्त इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है. इस कंपनी ने X (पहले ट्विटर) पर जब डाला कि ये ऑफ कैम्पस मास हायरिंग कर रहे हैं, लास्ट डेट 14 अगस्त है और सैलरी 2.52 एलपीए है तो बहुत से कैंडिडेट भड़क गए.
इतनी ज्यादा रकम!
जहां कुछ कैंडिडेट्स ने व्यंग कसते हुए कहा कि एक इंजनियरिंग ग्रेजुएट इतने ज्यादा पैसों का क्या करेगा, ये कुछ ज्यादा ही बड़ी रकम है. वहीं दूसरे ने कहा, अरे वाह इतने सारे पैसे? इससे ज्यादा सैलरी मेरा ड्राइवर वीक में चार दिन काम करके कमाता है. उसकी सैलरी दो लाख है.
घर का किराया भी नहीं निकलेगा
देखते ही देखते ये नौकरी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है पर ट्रेंड करने की वजह जॉब ऑफर कम और सैलरी ज्यादा है. मानस नाम के यूजर ने लिखा कि इसमें तो घर का रेंट भी नहीं निकलेगा. कुछ कैंडिडेट्स का कहना है कि कंपनियों का मुनाफा, हजारों से लाखों और लाखों से करोड़ों में पहुंच रहा है और कैंडिडेट्स को ये पैसे दिए जा रहे हैं.
कुछ दिखे फेवर में
हालांक ऐसे मैसेजेस की भीड़ में जब सब के सब इस नौकरी और यहां ऑफर होने वाली सैलरी का मजाक बना रहे हैं, वहीं कुछ यूजर ऐसे भी रहे जो बोले कि कुछ नहीं से कुछ तो है, कम से कम नौकरी तो है भले, 20 हजार रुपये की हो. हालांकि ऐसे लोगों पर बाकी यूजर नाराज हैं कि ऐसे हामी भरने से ही कंपनियों को कैंडिडेट्स के साथ गलत करने का मौका मिलता है.
नौकरी के डिटेल
कॉग्निजेंट ने ये नौकरी फ्रेशर्स के लिए निकाली है और वे क्लीन ग्रेजुएट्स के लिए है. ये फुल टाइम जॉब है और यूजी डिग्री लिए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. सेलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट्स को ऑल इंडिया में कहीं भी जॉब मिल सकती है. किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से तीन साल की बैचलर्स डिग्री लिए कैंडिडेट इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कल रात 9 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: NIRF रैंकिंग इनोवेशन कैटेगरी में आईआईटी बॉम्बे ने मारी बाजी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI