ये हैं वो हस्तियां जिन्होंने बीच में ही छोड़ी कॉलेज की पढ़ाई, आज हैं अरबों के मालिक
College Drop Out Billionaire: पढ़ाई बीच में छोड़कर इन लोगों ने अरबों पैसा बनाया है. जानते हैं ऐसे ही लोगों की लिस्ट जिन्होंने कॉलेज अधूरा छोड़ दिया और आज अरबों का अम्पायर खड़ा किया है.
Billionaire who did not complete studies: पढ़ाई के बहुत से उद्देश्यों में से एक पैसा कमाना भी है. पर इन अरबपतियों को देखकर पता चलता है कि कई बार एजुकेशन के बिना भी पैसा बनाया जा सकता है. हालांकि इनमें से बहुत से लोगों ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं की है पर बेसिक एजुकेशन सभी के पास है. देखते हैं ऐसे ही लोगों की लिस्ट और जानते हैं कि इन्होंने कहां तक पढ़ाई की है.
गौतम अडानी
गौतम अडानी इस समय एशिया के सबसे रिच और दुनिया के 6वें नंबर के अमीर हैं. उनकी नेट वर्थ 121 बिलियन डॉलर है हालांकि गौतम अडानी कॉलेज ड्रॉपआउट हैं. उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के दूसरे साल में पढ़ाई छोड़ बिजनेस का रुख कर लिया था.
मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनके और अडानी के बीच नेट वर्थ को लेकर ऊपर-नीचे चलता रहता है. मुकेश अंबानी देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनकी नेट वर्थ 97.6 बिलियन डॉलर है. उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए करते समय बीच में पढ़ाई छोड़ दी थी.
अजीज प्रेमजी
विप्रो के फॉर्मर चेयरमैन अजीज प्रेमजी ने 21 साल की उम्र में पढ़ाई बीच में छोड़ी थी. उस समय वे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे. हालांकि उन्होंने पढ़ाई अपने मन से नहीं छोड़ी बल्कि पिता की असमय मृत्यु के कारण उन्हें पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी.
सावित्री जिंदल
सावित्री जिंदल इस लिस्ट में सबसे अलग हैं क्योंकि उन्होंने फॉर्मल एजुकेशन ली ही नहीं है. वे ओ पी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन हैं. ये कंपनी स्टील, पावर, सीमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी फील्ड में डील करती है. पति की मृत्यु के बाद उन्होंने ये पदभार संभाला और कंपनी की नेट वर्थ 19.8 बिलियन डॉलर है.
सुभाष चंद्रा
सुभाष चंद्रा ऐसेल ग्रुप के चेयरमैन हैं और उन्होंने 1992 में जी टीवी की नींव रखी. उनके शुरुआती दिनों में परिवार पर बहुत कर्जा था जिसकी वजह से वे उनकी हायर एजुकेशन नहीं करा पाए. उन्हें स्कूल छोड़कर फैमिली बिजनेस ज्वॉइन करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: ChatGpt ने बताया कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI