(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
College Life: घर से दूर पहली बार पढ़ने जा रहे हैं तो कर लें ये तैयारियां, नये शहर में नहीं होगी परेशानी
स्कूल के बाद अब कॉलेज लाइफ में रख रहे हैं कदम और पढ़ाई के लिए जाना है दूसरे शहर तो इन बातों का रखें ध्यान. इससे नई जगह एडजस्ट करने में नहीं होगी परेशानी.
Moving To A New City For Studies: बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज गए है. ऐसे में कई सारे स्टूडेंट्स होंगे जो पढ़ाई के लिए दूसरे शहर जा रहे होंगे. 12 साल स्कूल में बिताने के बाद कॉलेज लाइफ में कदम रखना किसी भी स्टूडेंट के लिए ऐसे ही बड़ा बदलाव होता है, ऐसे में अगर फैमिली छूट जाती है तो कई बार एडजस्ट करना कठिन हो जाता है. अगर आप भी उनमें से हैं जो पढ़ाई के लिए दूसरे शहर जा रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखें. इससे आपके लिए नए शहर में एडजस्ट करना आसाना हो जाएगा.
आप अकेले नहीं हैं
पहले तो खुद को ये बोलकर भरोसा दिलाएं कि आप ऐसा करने वाले अकेले स्टूडेंट नहीं हैं. हर साल और इस साल भी आपकी तरह ना जाने कितने स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए दूसरे शहर गए हैं. इन सभी को नयी जगह एडजस्ट करना होता है पर हर कोई अपने पेस से ही आगे बढ़ पाता है. किसी से अपनी तुलना न करें और जो समय आपको वो लगाएं बस प्रयास बंद न करें.
पहले शहर से कर लें परिचय
सबसे पहले तो जिस शहर में, जिस हॉस्टल या पीजी में आपको रहना है वहां का एक चक्कर लगाकर आएं. कॉलेज देखें, क्लास देखें, हॉस्टल का कमरा, वहां मिलने वाली सुविधाएं देखें, वहां से जरूरी जगहों (जैसे दवा की दुकान, बाजार) आदि की दूरी क्या है, ये पता करें. इसके हिसाब से अपनी तैयारी करें और पैकिंग का सामान रखें.
जरूरी कागज और कैश न भूलें
पैकिंग में पहनने, खाने और पढ़ने का सामान तो ध्यान से रखें ही साथ ही अपने जरूरी कागज भी संभालकर रखें. नये शहर में नयी जगह एडमिशन होने के बाद कई बार डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, इन्हें अपने साथ रखें वर्ना परेशान हो सकते हैं. नई जगह खरीदारी की योजना बनाकर न चलें और अपने साथ ही सारा जरूरी सामान लेकर जाएं.
नये शहर में केवल पैसा ही आपका साथी होता है इसलिए अपने पास जरूरत से कुछ अतिरिक्त पैसे रखें. अगर आप कैश नहीं भी रखना चाहते हैं तो पेपर मनी रख सकते हैं. घर पर ही पैरेंट्स के साथ मिलकर खर्चे का अनुमान लगा लें और उस हिसाब से तैयारी करके जाएं.
कुकिंग सीखना अच्छा ऑप्शन हो सकता है
किसी भी जगह जा रहे हों और वहां खाने-पीने की कितनी भी सुविधा हो पर कुकिंग सीखना एक अच्छा ऑपशन हो सकता है. कम से कम इतना खाना बनाना सीख लें कि आपको किसी विषम परिस्थिति में भूखा न सोना पड़े. हालांकि बाहर खाने का ऑप्शन हमेशा खुला रहता है पर कई बार स्थितियां ऐसी हो जाती हैं कि आप बाहर खाने भी नहीं जा सकते. ऐस में दाल-चावल, खिचड़ी जैसी सिंपल रेसिपी बनाना अगर आपको आता है तो थोड़ी आसानी हो जाती है.
यह भी पढ़ें: नए रिजल्ट के बाद रैंकिंग पर क्या पड़ेगा असर? जानें सुप्रीम कोर्ट से उठे हर सवाल का जवाब
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI