Colleges And Offices Closed In Bengaluru & Chennai: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के प्रति लोगों की दीवानगी का आलम ये है कि आज उनकी फिल्म ‘जेलर’ रिलीज होने के कारण यहां के कॉलेज और ऑफिस बंद कर दिए गए हैं. चेन्नई और बेंगलुरू में जेलर मूवी रिलीज होने के मद्देनजर आज छुट्टी घोषित की गई है. उनके फैन सुपरस्टार का जादू एक बार फिर से बड़े परदे पर देखना चाहते हैं. यहां जमकर एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है. इसे देखते हुए बेंगलुरू और चेन्नई के सभी कॉलेज और ऑफिस आज बंद कर दिए गए हैं.


फ्री में बांटे गए टिकट


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ जगहों पर फ्री में टिकट भी बांटे गए हैं ताकि कंपनी के इंप्लॉइज मूवी का पूरा मजा ले सकें. इस बारे में कंपनियों का कहना था कि एचआर डिपार्टमेंट के पास लीव के एप्लीकेशन बहुत संख्या में न आएं और लोग मूवी देखने जा पाएं इसलिए आज छुट्टी घोषित कर दी गई है.


ये पोस्ट हुई वायरल


इस बाबत एक कंपनी का पोस्ट वायरल हो गया है. इसमें लिखा है कि कंपनी आज छुट्टी घोषित कर रही है ताकि एचआर डिपार्टमेंट के पास लीव एप्लीकेशन का बंडल न इकट्ठा हो जाए. नोटिस में आगे लिखा है कि सुपरस्टार रजनीकांत के फैन्स के लिए हम कुछ माइल एक्स्ट्रा चल रहे हैं और कर्मचारियों को फ्री में टिकट बांट रहे हैं.



दो साल बाद हो रही है वापसी


बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत की वापसी दो साल बाद हो रही है. दो साल के ब्रेक के बाद वे बड़े परदे पर वापस आ रहे हैं. उन्हें देखने के लिए लोगों के बीच में जमकर एक्साइटमेंट है. इसे देखते हुए और ये मानते हुए कि वैसे भी कर्मचारी छुट्टी लेंगे, आज साउथ के इन दो शहरों के कॉलेज और ऑफिस बंद कर दिए गए हैं. इसे देखकर ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी. 


यह भी पढ़ें: JNU PG एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आज 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI