COMDEK UGET 2021: कॉमडेक आंसर-की 2021 आज होगी जारी, ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए दो दिन का है समय
कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों के कंसोर्टियम द्वारा आयोजित की गई UG प्रवेश परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी कर दी गई है. कंसोर्टियम द्वारा 26 सितंबर को COMDEK का परिणाम जारी किया जाएगा.
कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों के कंसोर्टियम (COMEDK) द्वारा स्नातक इंजीनियरिंग, मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित की गई अंडर ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा 2021 की आंसर की आज एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जारी की जाएगी. कंसोर्टियम द्वारा जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, COMEDK आंसर की 2021 आज उम्मीदवार के लॉगिन के माध्यम से उपलब्ध होगी.
COMEDK 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आंसर-की को चेक करने और डाउनलोड करने के लिए परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाएं. अभ्यर्थी 19 सितंबर को शाम 4 बजे तक आंसर-की पर अपना ऑब्जेक्शन अगर कोई है तो दर्ज करा सकते हैं.
फाइनल आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट 23 सितंबर को होगी जारी
फाइनल आंसर-की और उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट 23 सितंबर 2021 को शाम 4 बजे जारी की जाएगी. COMEDK परिणाम 2021 के 26 सितंबर को शाम 4 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होने की उम्मीद है. बता दें कि COMEDK 2021 परीक्षा 15 सितंबर को पूरे भारत के 157 शहरों में आयोजित की गई थी, जिसमें कर्नाटक के 23 शहर शामिल हैं.
COMEDK परीक्षा के लिए कुल 66 हजार 304 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 44 हजार 741 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था.
COMEDK 2021 आंसर-की कैसे करें डाउनलोड
COMEDK 2021 आंसर-की चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाएं.
- उम्मीदवार के लॉगिन पर क्लिक करें.
- लॉगिन करने और आंसर-की व्यू करने के लिए अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी.
- आंसर-की को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट लें.
- अगर आप आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठाना चाहते हैं, तो प्रश्न का चयन करें, स्पष्टीकरण लिखें, संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ज्यादा जानकारी या लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
CBSE Board Exam 2022: सभी स्कूल आज से जमा कर सकते हैं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए LOC
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI