COMDEK UGET 2021 Final Answer Key : कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों के कंसोर्टियम (COMEDK) द्वारा COMEDK UGET फाइनल आंसर-की 2021 और उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट 23 सितंबर 2021 यानी आज शाम 4 बजे जारी की जाएगी. आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाकर इन्हें चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
26 सितंबर को जारी किया जाएगा COMEDK UGET फाइनल परिणाम 2021
परीक्षा का फाइनल रिजल्ट तैयार करने के लिए COMEDK UGET फाइनल आंसर-की 2021 का उपयोग किया जाएगा. वहींCOMEDK परिणाम 2021 भी 26 सितंबर को शाम 4 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होने की उम्मीद है. बता दें कि COMEDK 2021 परीक्षा 15 सितंबर को पूरे भारत के 157 शहरों में आयोजित की गई थी, जिसमें कर्नाटक के 23 शहर शामिल हैं.
COMEDK परीक्षा के लिए कुल 66 हजार 304 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 44 हजार 741 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था.
COMEDK 2021 फाइनल आंसर-की कैसे करें चेक और डाउनलोड
COMEDK 2021 आंसर-की चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाएं.
- उम्मीदवार के लॉगिन पर क्लिक करें.
- लॉगिन करने और आंसर-की को व्यू करने के लिए अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी.
- आंसर-की को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आंसर-की फाइनल है और इसमें कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं होगी. लगभग 44 हजार उम्मीदवार COMEDK UGET फाइनल आंसर-की 2021 और परिणाम घोषित किए जाने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
TS ICET 2021: MBA -MCA में एडमिशन के लिए TS ICET 2021 परिणाम और फाइनल आंसर की आज, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI