CLAT 2020: NEET और JEE Main के बाद कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट भी स्थगित
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 (CLAT 2020) को किया स्थगित. नई परीक्षा होगी 24 मई 2020 को.
![CLAT 2020: NEET और JEE Main के बाद कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट भी स्थगित Common Law Admission Test 2020 Postponed CLAT 2020: NEET और JEE Main के बाद कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट भी स्थगित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/13233827/exam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CLAT 2020: NEET और JEE Main के बाद अंततः देश के अन्दर स्थित विभिन्न राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों अथवा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए कराई जाने वाली क्लैट 2020 CLAT 2020 भी स्थगित कर दी गयी. परीक्षा टालने की यह जानकारी कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा प्रदान की गयी है.
क्लैट 2020 मीन्स कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट अथवा संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा 2020 की आगामी 10 मई 2020 को होने वाली प्रवेश परीक्षा को टाल दिया गया है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के अनुसार यह परीक्षा 10 मई 2020 के बजाय अब 24 मई 2020 को 3:00 पीएम से 5:00 पीएम तक आयोजित कराई जाएगी. ऐसी चर्चा है कि कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने इस बार संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा को नए परीक्षा पैटर्न के आधार पर आयोजित कराएगी.
आपके स्मरण के लिए यह बता दें कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट देश के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय लेवल पर कराई जाती है. इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को उनके मेरिट के आधार पर देश के विभिन्न राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है. देश में कुल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज या राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों की संख्या 22 है.
ऐसे छात्र / छात्राएं जो लॉ में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और वह 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं या इस वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहें हैं वे सभी छात्र CLAT 2020 में आवेदन कर परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं. ऐसे छात्र / छात्राएं कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 के लिए 25 अप्रैल 2020 तक अपना आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)