CLAT 2023: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू से शुरू हो गई है. ऐसे में स्टूडेंट जो कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे CNLU की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर 2022 है.


परीक्षा का आजोयन 18 दिसंबर 2022 को किया जाएगा. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. 


जानें कौन कर सकता है आवेदन 
उम्मीदवार जो कक्षा 12 पास कर चुके हैं वे CLAT के लिए आवेदन के पात्र हैं 12वीं के बाद LLB कोर्स होता है. वहीं, LLM जो कि पोस्टग्रेजुएट डिग्री है इसके लिए एलएलबी पूरा कर चुके या एलएलबी कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में रहने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं.


जानें आवेदन शुल्क 
आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन ही किया जा सकेगा. सामान्य, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, एनआरआइ अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 4000 रुपये हैं, जबकि एससीएसटी, बीपीएल श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 3500 रुपये है. 


जानें कैसे करें आवेदन



  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं. 

  • होम पेज पर दिए गए CLAT 2023 के लिंक पर क्लिक करें.

  • आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.

  • अब सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें.


यह भी पढ़ें-


TULIP: बढ़िया स्टाइपेंड के साथ करनी है सरकारी दफ्तर में इंटर्नशिप, ऐसे करें अप्लाई


Internship Tips: पाना चाहते हैं परमानेंट जॉब तो अपने इंटर्नशिप में बरतें पूरी ईमानदारी, ये टिप्स करेंगे आपकी मदद


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI