उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) 2021 का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार

  UPTET परीक्षा 2021 को 28 नवंबर को आयोजित किया जाएगा और यूपीटीईटी 2021 के परिणाम 28 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.


UPTET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से होगी शुरू
UPTET 2021 का नोटिफिकेशन 4 अक्टूबर को जारी किया जाएगा जबकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू होगी.परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन-आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट 25 अक्टूबर 2021 है जबकि शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है.


UPTET 2021 के लिए 17 नवंबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड
UPTET 2021 के लिए एडमिट कार्ड 17 नवंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. UPTET 2021 की आंसर-की 2 दिसंबर को वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी, जबकि आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने की लास्ट डेट 6 दिसंबर 2021 है.
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने देश में कोविड -19 मामलों की वृद्धि के कारण UPTET 2021 परीक्षा स्थगित कर दी थी. राज्य सरकार ने 11 मई  2021 को जारी होने वाली UPTET नोटिफिकेशन को भी स्थगित कर दिया था.


UPTET 2021 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी
यूपी के स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 1-5) और उच्च प्राथमिक (जूनियर) शिक्षकों (कक्षा 6-8) की भर्ती के लिए साल में एक बार  यूपीटीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी - पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं.
 
 ये भी पढ़ें


आज से दिल्ली के स्कूलों में लागू होगा 'देशभक्ति पाठ्यक्रम', मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे लॉन्च


JNVST Result 2021: जवाहर नवोदय विद्यालय 9वीं-11वीं कक्षा का रिजल्ट, प्रोविजनल लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI