क्या आप इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि 10वीं के बाद कौन सी स्ट्रीम चुनें? भविष्य के लिए कौन सी स्ट्रीम सबसे अच्छी है? 10वीं के बाद क्या पढ़ें? ये कई सवाल 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद हर छात्र को कंफ्यूज करते हैं. अब जब कई राज्यों ने 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं और कई घोषित करने वाले हैं तो हर स्टूडेंट के लिए ये जरूरी हो गया है कि वे अच्छे से सोच-समझकर अपनी स्ट्रीम का सेलेक्शन करें ताकि वह उनके करियर के लिए बेहतरीन साबित हो. यहां हम आपकी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं.
कैसे करें 10वीं के बाद स्ट्रीम का सिलेक्शन
अपने इंटरेस्ट को जानें- पहले ये अच्छे से समझ लें कि आपकी रूचि किस विषय में है और आप भविष्य मे क्या बनना चाहते हैं. इसलिए छात्र को को केवल उसी स्ट्रीम का चयन करना चाहिए जिससे वह कनेक्ट करता हो. अगर आप मैथमैटिकल कैलकुलेशन के शौकिन है और आप इसे अधिक बार कर सकते हैं, तो या तो आपको साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम का सिलेक्शन करना चाहिए.
अपनी स्ट्रेंग्थ को पहचानें- अपना इंटरेस्ट फील्ड को चेक करने के बाद, छात्र कों अपने इंटरेस्ट और स्टेंग्थ को मैच करके देखना चाहिए. वैसे ज्यादातर स्टूडेंट्स का झुकाव साइंस की ओर होता है, लेकिन उनका स्कोरकार्ड सोशल स्टडीज में हाइएस्ट स्कोर को दर्शाता है. इसलिए उनके लिए साइंस की बजाय ह्यूमैनिटी का चयन करना सबसे अच्छा ऑप्शन होगा.
।करियर काउंसलिंग लें- छात्र ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी उपलब्ध एक्सपर्ट्स से करियर गाइडेंस प्राप्त कर सकते हैं. ये काउंसलर बेहतर गाइडेंस देने के लिए रेग्यूलर रूप से विभिन्न करियर ऑप्शन और स्टूडेंट्स साइकोलॉजी के बारे में स्टडी करते हैं. अगर आप 10वीं के बाद कंफ्यूज हैं कि कौन सी स्ट्रीम लें तो ये काउंसल आपकी मदद कर सकते हैं.
परिवार या फ्रेंड्स के दबाव में न लें कोई स्ट्रीम- अक्सर ऐसा होता है कि कुछ छात्र अपने दोस्तों और परिवार के दबाव या देखा-देखी में या फिर जोश-जोश में साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम ले लेते हैं. लेकिन बाद में जब वे इन स्ट्रीम में अच्छा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है. इसलिए पहले ही सोच-समझकर स्ट्रीम का चयन करें.
सभी स्ट्रीम्स में हैं करियर की संभावनाएं- स्टूडेंट्स को बेशक अपने इंटरेस्ट और स्ट्रेंग्थ के हिसाब से ही स्ट्रीम का सेलेक्शन करना चाहिए. लेकिन यहां हम ये भी बता दें कि स्ट्रीम चाहे आर्ट्स हो या कॉमर्स या फिर साइंस सभी में करियर की अपार संभावनाएं हैं.
ये भी पढ़ें
12वीं के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग में करें डिप्लोमा या डिग्री, नौकरी के मिलते हैं ढेरों ऑफर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI