नई दिल्ली: सीबीएसई नीट परीक्षा के कैंडिडेट्स के फार्म में हुई गलती के सुधार के लिए एक मौका दे रहा है. मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 मार्च को बंद हो गई थी. नीट परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी, 2018 से शुरू हुई थी.
कब तक कर सकते हैं फार्म में सुधार?
आप को बता दें कि आवेदन फॉर्म में किसी तरह की गलती रह गई है तो उसे छात्र शुक्रवार 16 मार्च शाम 5 बजे तक सही कर सकते हैं. सीबीएसई फॉर्म में दी गई गलत जानकारी को सही करने का मौका दे रहा है.
6 मई 2018 को होगा नीट परीक्षा का आयोजन
कैंडिडेट्स 16 मार्च रात 11:50 बजे तक नीट परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. नेशनल एलीजीबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के जरिए छात्रों को देश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस जैसे कोर्सेज में एडमिशन मिलता है. देशभर में नीट परीक्षा का आयोजन 6 मई, 2018 को होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI