Cotton Corporation Of India Limited Recruitment 2021: कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अपरेंटिस के 482 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों की खास बात यह है कि इनके लिए दसवीं और बारहवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि भारतीय कपास निगम लिमिटेड के इन अपरेंटिस पदों पर आवेदन आज यानी 01 फरवरी से आरंभ हुए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 21 फरवरी 2021 है. आवेदन करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – apprenticeshipindia.org.
केंद्र सरकार की इस नौकरी को ज्वॉइन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत मैकेनिक, वेल्डर, मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन, पम्प ऑपरेटर, सर्वेयर आदि के 482 पदों को भरा जाएगा.
वैकेंसी विवरण –
कुल पद – 482
मैकेनिक (अर्थमूविंग मशीनरी) - 42 पद
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) - 42 पद
वायरमैन – 42 पद
स्विच बोर्ड अटेंडेंट – 42 पद
मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन (पैथोलॉजी) – 42 पद
मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी) – 42 पद
मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन (कार्डियोलॉजी) – 42 पद
मल्टीमीडिया एंड वेबपेज डिजाइनर – 10 पद
आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेंटीनेस – 10 पद
शॉट फायर/ब्लास्टर माइन – 42 पद
मैकेनिक मोटर वैहिकल – 42 पद
शैक्षिक योग्यता –
सीसीआई के इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास दसवीं और बारहवीं पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. अगर कैंडिडेट्स पीसीएम ग्रुप के हों तो बेहतर है. यानी उन्होंने फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स विषयों से पढ़ाई की हो.
जहां तक बात आयु सीमा की है तो इन पदों के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. अगर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आपको महीने के 6,000 रुपए सैलरी मिलेगी. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए भारतीय कपास निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – cotcorp.org.in.
यह भी पढ़ेंः
CBSE Board 10th Exam 2021 Time Table: कल जारी होगी सीबीएसई बोर्ड दसवीं की डेटशीट, cbse.nic.in पर कर सकेंगे चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI