भारतीय कपास निगम लिमिटेड में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानें इन भर्तियों से संबंधित सभी अहम जानकारियां
Cotton Corporation Of India Limited, Mumbai ने मैनेजमेंट ट्रेनी, जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की अंतिम तारीख जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
Cotton Corporation Of India Limited Recruitment 2021: कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड जिसे भारतीय कपास निगम लिमिटेड के नाम से भी जानते हैं, ने विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. केंद्र सरकार की इस नौकरी को ज्वॉइन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत मैनेजमेंट ट्रेनी, जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव और जूनियर असिस्टेंट के कुल 95 पदों को भरा जाएगा.
यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 07 जनवरी 2021 है. दूसरी जरूरी बात ये कि इन पदों पर आवेदन आरंभ हो चुके हैं तो आप भी इच्छुक हों तो और देर न करें और समय रहते अप्लाई कर दें. आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – www.cotcorp.org.in.
वैकेंसी विवरण –
कुल पद – 95
मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग) - 05 पद
मैनेजमेंट ट्रेनी (एकाउंट्स) - 06 पद
जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव – 50 पद
जूनियर असिस्टेंट (जनरल) – 20 पद
जूनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स) – 14 पद
शैक्षिक योग्यता –
मैनेजमेंट ट्रेनी मार्केटिंग पद के लिए कैंडिडेट का एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए या एग्रीकल्चर संबंधित एमबीए किया होना जरूरी है.
मैनेजमेंट ट्रेनी एकाउंट्स पद के लिए कैंडिडेट का कॉमर्स डिस्प्लिन में कोई पोस्टग्रेजुएट डिग्री या सीए/सीएमए/एमबीए (फाइनेंस)/एमएमएस/एम.कॉम किया होना जरूरी है.
इसी प्रकार हर पद की शैक्षिक योग्यता, पद की डिमांड के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा विस्तार से जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
जहां तक इन पदों के लिए आयु सीमा की बात है तो कैंडिडेट्स की आयु 01 नवंबर 2020 को 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
ये भी ध्यान रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं. किसी और माध्यम से अप्लाई करने की कोशिश न करें. ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए निर्देशों के अनुसार ही फॉर्म भरें.
MPPSC FSE परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन रिलीज, आवेदन करें और पाएं महीने के 1.77 लाख तक कमाने का मौका ECGC PO Recruitment 2021: हर स्ट्रीम के ग्रेजुएट्स के लिए खुली हैं ये वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्सEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI