Council of Architecture NATA 2020: काउन्सिल ऑफ़ आर्किटेक्चर (CoA) द्वारा आयोजित नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2020 (NATA 2020) की 19 अप्रैल 2020 को होने वाली पहले भाग की परीक्षा भी स्थगित कर दी गयी है. काउन्सिल ऑफ़ आर्किटेक्चर (CoA) ने अभ्यर्थियों हेतु आवेदन की अंतिम तिथि भी 16 मार्च 2020 से बढ़ाकर 15 अप्रैल 2020 कर दिया है.
इसलिए ऐसे अभ्यर्थी जो वास्तु कला में स्नातक अर्थात बैचलर इन आर्किटेक्चर (बी.आर्क) का कोर्स करना चाहते हैं वे अभ्यर्थी अभी भी अपना आवेदन भेज सकते हैं. विज्ञापन जारी होने के समय पहले भाग की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रारंभिक तिथि 01 फरवरी 2020 तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2020 निश्चित की गयी थी.
नाटा (NATA)के बारे में एक नजर:
नाटा मीन्स नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन काउन्सिल ऑफ़ आर्किटेक्चर (CoA) द्वारा कराया जाता है. नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है. इस परीक्षा का आयोजन दो भागों में किया जाता है. पहले भाग की परीक्षा ड्राइंग परीक्षण पर आधारित होती है जिसकी अवधि दो घंटे की होती है. जबकि दूसरे भाग की परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होती है. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाला अभ्यर्थी ही देश के अलग –अलग मान्यता प्राप्त आर्किटेक्चर कॉलेजों में प्रवेश पाता है.
कौन –कौन आवेदन कर सकता है ?
ऐसे अभ्यर्थी जो कम से कम 50% अंको के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री, तथा मैथ विषयों से 10+2 की परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है वे सभी अभ्यर्थी नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट 2020 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. इसलिए ऐसे अभ्यर्थी जो आर्किटेक्चर के क्षेत्र में रूचि रखते हैं वे अभ्यर्थी अभी भी अपने ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI