AMU में कराए जाते हैं 300 से ज्यादा कोर्स, हर साल बड़ी संख्या में आते हैं विदेशी छात्र- यहां पढ़ें हर जरूरी बात
2022 के लिए एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग के अनुसार एएमयू 11वें और समग्र श्रेणी में 19वें स्थान पर रहा. क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2023 द्वारा विश्वविद्यालय को 1001-1200 की श्रेणी में रखा गया है.
Courses In AMU: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जिसे पहले मुहम्मदन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज के नाम से जाना जाता था. 1920 में स्थापित एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, जिसे भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में मान्यता दी गई है. एमडीआरए बेस्ट यूनिवर्सिटीज सर्वे 2022 के अनुसार, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी चौथे स्थान पर आई थी. एएमयू को सबसे ज़्यादा पीजी कोर्स उपलब्ध कराने के लिए भी देश में पहला स्थान मिला था.
विश्वविद्यालय को यूजीसी, एनएएसी और एआईयू द्वारा मान्यता प्राप्त है. इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्या काफी बड़ी है, जिन्हें अलग-अलग पाठयक्रमों में पढ़ने का मौका मिलता है। आइए जानते हैं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कौन-कौन से पाठ्यक्रम संचालित होते हैं.
यह भी पढ़ें: इस कॉलेज को कहते हैं यूपीएससी का हॉटस्पॉट, हर साल यहां से निकलते हैं IAS-IPS
300 से अधिक पाठ्यक्रम हैं उपलब्ध
एएमयू में अध्ययन के क्लासिक और समकालीन दोनों क्षेत्रों में 300 से अधिक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. बीए और बीएससी जैसे मानक पाठ्यक्रमों की पेशकश के अलावा, संस्थान अपने एमबीबीएस और बी.टेक प्रोग्राम्स के लिए भी जाना जाता है. अधिकांश पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए, एएमयू अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षा (एएमयूईई) आयोजित करता है. एएमयू मेडिकल कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए, आवेदकों को एनईईटी प्रवेश परीक्षा देनी होती है. अपने सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से, एएमयू डिस्टेंस एजुकेशन भी प्रदान करता है.
ये भी कोर्सेस हैं उपलब्ध
अलिगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्नातक में वोकेशनल कोर्सेस के साथ 12 ऑनर्स पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है, जिसमें संस्कृत, रूसी, भाषाविज्ञान, एजुकेशन, दर्शनशास्त्र, भूगोल, सांख्यिकी, सामुदायिक विज्ञान, हिंदी, वुमेन एजुकेशन, फारसी, संस्कृत आदि शामिल है. इसके अलावा, यूनिवर्सिटी के कई संस्थान जैसे ज़ाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी और स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा प्रदान करते हैं.
यह भी पढ़ें: UP Police Result 2024: सफल कैंडिडेट्स के लिए ये है आगे की प्रक्रिया, जल्द होगा पीईटी और पीएसटी, पढ़ें अपडेट
यूनिवर्सिटी ने शुरू किए हैं 31 ऑनलाइन कोर्सेस
एएमयू ने सत्र 2024-25 से 31 नए ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं. इन कोर्सेस को देशभर के छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखकर इन कोर्सेस को डिजाइन किया गया है. इन 31 कोर्सेस में से 28 कोर्सेज 12 सप्ताह की अवधि के लिए है, जबकि बाकी तीन कोर्सेस शॉर्ट टर्म के लिए हैं, जो केवल आठ सप्ताह की अवधि के लिए हैं। इनमें बिजनेस टूरिज्म, डाटा साइंस यूजिंग पायथन,डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, जियोलॉजी फंडामेंटल, एन्वायरमेंट स्टडीज, हिंदी लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, इंटरनेशन रिलेशन और स्टडीज इन थिएटर आदि शामिल हैं
विदेशी छात्रों की बढ़ रही हैं संख्या
एएमयू एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की यूनिवर्सिटी है, जो विशेष रूप से अफ्रीका, पश्चिम एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के छात्रों को आकर्षित करती है. यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के लिए कुछ पाठ्यक्रमों में सीटें आरक्षित की गई हैं. वर्तमान में लगभग 39,367 छात्रों में से कई विदेशी छात्र भी शामिल हैं.
हालांकि, सटीक संख्या समय-समय पर बदलती रहती है, लेकिन यह स्पष्ट है कि एएमयू विभिन्न देशों के छात्रों के लिए एक प्रमुख शैक्षणिक गंतव्य बना हुआ है. यहां स्नातक स्तर पर पढ़ाई के लिए संस्थान में कला संकाय में 530, सामाजिक विज्ञान संकाय में 741, वाणिज्य संकाय में 280 और विज्ञान संकाय में 885 सीटें उपलब्ध हैं। इसी तरह पीजी स्तर पर विज्ञान संकाय में 390, वाणिज्य संकाय में 64, सामाजिक विज्ञान संकाय में 365 और कला संकाय में 281 सीटें उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें: UPSC Success Story: उत्तराखंड की इस आईएएस के पिता ने दूध बेचकर पढ़ाया था, यूपीएससी पास कर किया पिता का नाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI