AI इंजीनियर बनने के लिए करना होता है ये कोर्स, मिलती है इतनी मोटी सैलरी
क्या आपको पता है कि कैसे आप एआई इंजीनियर बन सकते हैं और बनने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी?
इस वक्त अतुल सुभाष की चर्चा पूरे देश में हो रही है. बेंगलुरु में अतुल सुभाष ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या का कदम उठा लिया. पेशे से वह एक एआई इंजीनियर थे. लेकिन क्या आपको पता है एआई इंजीनियर बनने के लिए क्या करना होता है, आइए जानते हैं.
लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन चुके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की मांग बढ़ती जा रही है. लोग इसके दीवाने हो रहे हैं. कोरोना महामारी के बाद तो इसकी डिमांड और बढ़ गई है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने देश और देश से बाहर करियर के नये अवसर पैदा किये हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि अगले कुछ वर्षों में इसका दायरा बढ़ कर तीन गुना हो जाएगा.
यहां हैं एआई के प्रमुख कोर्स
मशीन लर्निंग एंड एआई में पीजी प्रोग्राम – International Institute of Information technology. (आईआईआईटी) – बैंगलोर, आईआईटी मुंबई – फाउंडेशन ऑफ़ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग – आईआईआईटी हैदराबाद – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम – ग्रेट लर्निंग इंस्टीट्यूट, गुड़गांव – फुल स्टैक मशीन लर्निंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम – जिगसॉ एकेडेमी, बैंगलोर – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डीप लर्निंग में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम – मणिपाल प्रोलर्न, बंगलुरू.
यहां से कर सकते हैं कोर्स
आईआईटी, खड़गपुर, दिल्ली, मुंबई, कानपुर, मद्रास, गुवाहाटी, रुड़की (www.iit.ac.in) – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरू (www.iisc.ernet.in) – नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली (www.nsit.ac.in) – बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स), पिलानी (www. bits-pilani.ac.in).
सीएआईआर (सेंटर फॉर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस ऐंड रोबोटिक्स), बंगलुरू – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैसूर (www.nie.ac.in) – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद (www.iiita.ac.in) – यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद (www.uohyd.ac.in) किसी विदेशी विश्वविद्यालय से भी एआई में मास्टर डिग्री हासिल करनी है तो इसके निशुल्क ऑनलाइन कोर्स भी उपलब्ध हैं. ज्यादा जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट देखें.
Google Free मशीन लर्निंग कोर्स एआई का बेसिक कोर्स पूरा करने जैसा है. यह थोड़ा एडवांस कोर्स है.इसे वो लोग कर सकते हैं जो अपनी क्षमता को और अच्छा करना चाहते हैं.
ऐसे करें करियर की शुरुआत
एआई (AI) कोर्स करने और इसमें करियर बनाने के लिए कंप्यूटर साइंस और मैथमेटिक्स की जानकारी होना जरूरी है. इंजीनियरिंग करने के बाद इसमें करियर की शुरुआत की जा सकती है. यह डिग्री कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, गणित, इलेक्ट्रोनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स जैसे सब्जेक्ट्स में होनी चाहिए. कुछ जगहों पर कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम पास करना होता है.
आखिर क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है?
नाम से लगता है कृत्रिम बौद्धिकता लेकिन वास्तव में यह डाटा मैनेजमेंट और तिकड़म है. इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, रोबोटिक्स, मैथेमेटिक्स आदि इंजीनियरिंग की कई ब्रांच को एक जगह मिलाकर निर्माण किया जाता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का. यानी इसमें कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार अपनी प्रतिक्रिया चुनने के लिए की जाती है.
इसे ऐसे समझें
एक मशीन (कम्प्यूटर, रोबोट या कोई चिप) बनाकर उसमें किसी दुनिया भर का डाटा फीड कर एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जाता है. यह सॉफ्टवेयर डाटा के आधार पर परिस्थितियों का सटीक आकलन करने में सक्षम होता है. इसके आधार पर अलग-अलग कंडीशन में सही एक्शन लेता है. इसी प्रोसेस को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) या एआई (AI) कहते हैं. इसमें सब कुछ डाटा पर निर्भर करता है. अगर डाटा गलत है तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सही काम नहीं कर पाएगा. पूरी काबिलियत सही डाटा पर निर्भर करती है.
कितनी मिलेगी सैलरी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिग्री रखने वाले पेशवर की शुरुआती में ही 50-60 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये प्रतिमाह तक सैलरी से हो सकती है. एआई प्रोफेशनल्स के लिए नौकरी की संभावना सबसे ज्यादा बेंगलुरु में है. दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में भी इसका काफी स्कोप है. यहां 10 लाख से लेकर 20 लाख सालाना पैकेज मिल जाता है.
ये भी पढ़ें-
न कोचिंग न ट्यूशन दूसरी बार में क्रेक किया BPSC, ऐसे पैदा हुई थी अधिकारी बनने की चाहत
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI