कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण पिछले दिनों सीबीएसई और कई राज्यों के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित या कैंसिल कर दिया था. वहीं रविवार को तमिलनाडु सरकार ने भी कोविड 19 के बढ़ते मामलों की वजह से 12वीं की थ्योरी की परीक्षा स्थगित कर दी जोकि 5 मई से शुरू होनी थी. हालांकि शुक्रवार से शुरू हुई प्रैक्टिकल परीक्षाएं शेड्यूल के अनुसार जारी रहेंगी. वे स्कूल जो कंटेंटमेंट जोन में हैं उन्हें दूसरे स्कूलों में परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था करनी होगी.
प्रैक्टिकल परीक्षा जारी रहेगी
वहीं सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, हालांकि तमिलनाडु बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है हालांकि छात्रों की व्यावहारिक परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार आयोजित की जाएंगी. बता दें कि सरकार ने पहले 3 से 21 मई, 2021 तक तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई थी.
समर कैंप पर भी सरकार ने लगाया प्रतिबंध
सरकार ने यह भी कहा है कि विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों को सभी कक्षाओं और परीक्षाओं को केवल ऑनलाइन आयोजित करना चाहिए. बता दें कि कोविड -19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए समर कैंप पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
कक्षा 10 की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी गई थी
गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने पहले ही कक्षा 10 की परीक्षा रद्द कर दी थी और सभी छात्रों को प्रमोट भी कर दिया था. केंद्र सरकार ने भी हाल ही में सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया था और सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. इसके साथ ही बीते दिन जेईई (मेन) 2021 को भी स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI