दिल्ली विश्वविद्यालय ने कोविड -19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए फाइनल ईयर की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर परीक्षाएं 15 मई से शुरू होनी थीं, लेकिन अब 1 जून से परीक्षााएं शुरू होंगी और ये ऑनलाइन मोड में होंगी. एग्जाम ओपन बुक फॉर्मेट में आयोजित किए जाएंगे.
डीन ऑफ एग्जामिनेशन डीयू डीएस रावत ने दी जानकारी
डीन ऑफ एग्जामिनेशन डीयू डीएस रावत ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि,” हमने सभी विभागों के प्रमुखों और डीनों के साथ शनिवार को एक बैठक की थी. बैठक की अध्यक्षता वाइस चांसलर ने की थी. इस बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि परीक्षाओं को 1 जून तक स्थगित कर दिया जाए.”
रावत ने कहा कि इंटरमीडिएट सेमेस्टर की परीक्षा पर फैसला बाद में लिया जाएगा. हालांकि शिक्षक और छात्र परीक्षा को स्थगित करने और यहां तक कि रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने इस मुद्दे पर कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी को पत्र लिखा था.
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने कार्यवाहक कुलपति को लिखा पत्र
30 अप्रैल को लिखे गए पत्र में कहा गया था कि, “ विश्वविद्यालय को उस स्थिति के बारे में एक संवेदनशील दृष्टिकोण रखना चाहिए. कोई भी इस समय परीक्षा लिखने या आयोजित करने की स्थिति में नहीं है. इसलिए, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि सभी छात्रों के लिए परीक्षाओं को रद्द करने पर विचार करें और छात्रों के मूल्यांकन के लिए वैकल्पिक साधनों पर निर्णय लें. इंटरनल असेसमेंट जमा करने की समयसीमा बढ़ाई जानी चाहिए."
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल और कॉलेज 31 मई तक बंद, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लिया गया फैसला
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI