KV Admission Online coures: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और लॉकडाउन के कारण देश के सभी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है. यह लॉकडाउन ऐसे समय पर किया गया जब गत सत्र की परीक्षा और नए सत्र के एडमिशन की तैयारी जोरों पर थीं. विद्यालयों के बंद होने से स्टूडेंट्स का कोई शैक्षिक नुकसान न हो, इसके लिए अनेक संस्थानों ने अपने - अपने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन और अन्य माध्यम से पढ़ाने की पहल की है.
इसी क्रम में केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन और डिजिटल माध्यमों से पढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इसके लिए केवीएस ने अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को ऑनलाइन कक्षाओं और डिजिटल माध्यम से पढ़ाई शुरू कराने के लिए कहा है. केवीएस ने शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं को संचालित कराने का प्रारूप भी तैयार कर लिया.
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) स्वयंप्रभा पोर्टल पर 7 अप्रैल 2020 से सेकंड्री और सीनियर सेकंड्री के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन कक्षाओं को संचालित करने जा रहा है. जिसका पूरा ब्योरा भी केवीएस ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को भेज दिया है. अधिक से अधिक स्टूडेंट्स ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होकर इसका लाभ उठाएं इसके लिए शिक्षकों को ईमेल, व्हाट्सएप और एसएमएस के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ संपर्क में रहने की सलाह भी केवीएस ने दी है.
बता दें कि केवीएस ने अपने कुछ शिक्षकों को स्वयंप्रभा पोर्टल पर स्काइप और लाइव वेब चैट के माध्यम से स्टूडेंट्स की शंकाओं और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए नामित भी किया है. इन नामित शिक्षकों की सूची क्षेत्रीय कार्यालयों को भेज दी गई है. ये नामित शिक्षक उन विषयों पर अतिरिक्त पाठ्य सामग्री तैयार करेंगें जो विषय उस दिन सुबह के सत्र में प्रसारित किया जायेगा. ये सामग्री स्टूडेंट्स की समस्याओं का समाधान करेंगी.
यहां पर स्टूडेंट्स के लिए कुछ लिंक दिए जा रहे हैं, जिसके माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होकर इस लॉकडाउन में अपने अध्ययन को अनवरत बनाकर लाभ उठा सकते हैं. सेकंड्री और सीनियर सेकंड्री स्तर के सभी प्रमुख विषयों का पाठ्यक्रम मैसिव ओपन ऑनलाइन पर उपलब्ध हैं.
मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (मूक) के लिए क्लिक करें
डीटीएच चैनल नंबर 27 (पाणिनि) कक्षा 10 वीं के लिए क्लिक करें
डीटीएच चैनल नंबर 28 (शारदा) पर सीनियर सेकंड्री के लिए यहाँ किल्क करें
यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध कोर्स के लिए नीचे क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI