कोरोना की दूसरी लहर का कहर दिन प्रतिदिन भयावह होता जा रहा है. बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए सभी राज्य सरकारें एहतियाती कदम भी उठा रही है इसी के साथ कई राज्यों में स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए बोर्ड परीक्षाएं और विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं. बीते दिन सीबीएसई ने भी 10वी की बोर्ड परीक्षा कैंसिल और 12वीं की स्थगित कर दी थीं.
बिना परीक्षा 5वीं 8वीं व 10वीं तक के छात्र किए जाएंगे प्रमोट
वहीं कई राज्यों में मौजूदा हालात को देखते हुए बिना परीक्षा लिए ही विद्यार्थियों को अगली क्लास में प्रमोट भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में पंजाब राज्य में भी पांचवी, आठवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को बिना इम्तिहान के अगली क्लास में प्रमोट किए जाने का फैसला लिया गया है. यानी बिना परीक्षा दिए ही छात्र अगली क्लास के लिए उत्तीर्ण हो जाएंगे.
पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी जानकारी
इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय से जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घोषणा की है कि 5वीं 8वीं और दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं बिना किसी परीक्षा के अगली क्लास में प्रमोट कर दिए जाएंगे. बता दें कि राज्य में 12वीं की परीक्षा पहले ही कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित की जा चुका है.
कई राज्यों में स्थगित की जा चुकी हैं बोर्ड परीक्षाएं
इससे पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में भी कोरोनोवायरस के मामलों में खतरनाक वृद्धि को देखते हुए बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. वहीं बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड की परीक्षा को रद्द और 12वीं की परीक्षा को स्थगित किया गया.
ये भी पढ़ें
Covid-19: कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित या फिर कैंसिल, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI