Covid-19: कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित या फिर कैंसिल, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड( CBSE) की 10वीं की बोर्ड परीक्षा कैंसिल कर दी गई हैं जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं. वहीं महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान में भी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं जबकि अभी भी कई राज्य हैं जिन्हें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं पर कोई फैसला लेना है. इन राज्यों का कहना है कि वे स्थिति कि निगरानी कर रहे हैं और जल्द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने या स्थगित करने पर फैसला लिया जाएगा.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार को कक्षा 10 के लिए अपनी परीक्षा रद्द कर दी और कक्षा 12 के लिए स्थगित कर दी थी. वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र ने भी कोरोनोवायरस के मामलों में खतरनाक वृद्धि को देखते हुए बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी है. वहीं पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों ने कहा कि वे स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि बोर्ड परीक्षा आगे बढ़ाई जाए या नहीं.
इधर कर्नाटक राज्य ने कहा कि वह निर्धारित समय के अनुसार परीक्षा आयोजित करेगा जबकि मेघालय ने कहा है कि वह कक्षा 12 के लिए राज्य बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार है, लेकिन स्थिति की समीक्षा पूरी होने के बाद कक्षा 10 की परीक्षा पर निर्णय लेगा.
बता दें कि ये डेवलेपमेंट तब सामने आया है जब केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10 परीक्षाओं को रद्द करने और कक्षा 12 परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की.
कई राष्ट्रीय बोर्ड जल्द परीक्षा आयोजित करने पर लेंगे फैसला
गौरतलब है कि यह पहली बार है जब सीबीएसई ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर दिया और यह देश भर के 21 लाख से अधिक छात्रों को प्रभावित करेगा. वहीं काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE), CBSE के अलावा अन्य प्रमुख राष्ट्रीय बोर्ड ने कहा है कि वह जल्द ही कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का फैसला करेगा.
वहीं सीआईसीएसई के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने कहा, "हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही इस संबंध में फैसला लेंगे." बता दें कि सीआईसीएसई की कक्षा 10 की परीक्षाएं 5 मई से शुरू होने वाली हैं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 8 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं.
हिमाचल प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित
वहीं हिमाचल प्रदेश के शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने बढ़ते COVID-19 मामलों के मद्देनजर कक्षा 10 और 12 के लिए चल रही राज्य बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. उन्होंने कहा कि एक मई को सरकार के स्तर पर स्थिति की समीक्षा की जाएगी और आगे के निर्देश जारी किए जाएंगे.
एमपी में बोर्ड परीक्षाएं एक महीने तक टलीं
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 30 अप्रैल से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को एक महीने तक टाल दिया है. ये परीक्षाएं अब जून के पहले सप्ताह से आयोजित की जा सकती हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कीं
कोरोना के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टालने दी है.. राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के मुताबिक 12 वीं कक्षा की परीक्षा मई के अंत में होंगी और 10वीं की परीक्षा जून में आयोजित होंगी.
राजस्थान में बोर्ड परीक्षाएं टालने का फैसला
राजस्थान सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं टालने का फैसला किया है. वहीं 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने का ऐलान किया गया है. बोर्ड की परीक्षाएं 6 मई 2021 से शुरू होनी थीं.
यूपी बोर्ड परीक्षाओं पर अभी नहीं लिया गया है कोई फैसला
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आगामी 8 मई 2021 से आयोजित की जानी है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, जो माध्यमिक शिक्षा विभाग का भी कार्यभार संभालते हैं, ने संकेत दिया कि राज्य को अभी यह तय करना है कि वह 8 मई से निर्धारित बोर्ड परीक्षाओं को करवाता है या नहीं. गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षाओं का संचालन कराने के लिए 19 अधिकारी नियुक्त किए गए थे जिनमें से 17 अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं.
छत्तीसगढ़ में भी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है. पहले यह परीक्षाएं 15 अप्रैल 2021 से प्रस्तावित थीं. जल्द ही नए शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा.
पश्चिम बंगाल में कोविड की स्थिती पर विचार करते हुए लिया जाएगा निर्णय
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा है कि छात्रों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए एक उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा जून में शुरू होने वाली है। सरकार निश्चित रूप से COVID-19 स्थिति पर विचार करते हुए छात्रों के हित में निर्णय लेगी।
पंजाब में 20 अप्रैल से होंगी बोर्ड परीक्षाएं
पंजाब सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया था. पहले परीक्षा 9 अप्रैल से आयोजित होनी थीं, लेकिन अब 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल और हाईस्कूल की परीक्षाएं 4 मई से कराई जाएंगी.
हरियाणा में 22 अप्रैल से बोर्ड परीक्षाएं
हरियाणा स्टेट बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होंगी. अभी तक राज्य सरकार या बोर्ड ने इन परीक्षाओं को स्थगित करने पर कोई फैसला नहीं लिया है.
केरल में 26 अप्रैल से होंगी परीक्षाएं
केरल राज्य बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी. इन परीक्षाओं के शेड्यूल का ऐलान पिछले दिनों किया गया था.
ये भी पढ़ें
SBI ने स्पेशलिस्ट कैडर आफिसर के 149 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, जानें इससे जुड़ी सभी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI