सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल आंसर-की 2023 का इंतजार खत्म हुआ. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने हेड कांस्टेबल परीक्षा की आंसर-की जारी कर दिया है. अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया था तो आप यहां से डायरेक्ट ये आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 11 मार्च के बीच किया गया था.
कैसे डाउनलोड करें आंसर-की
सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल आंसर-की 2023 डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद हेड कांस्टेबल आंसर-की 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप ये सब करेंगे, इसके बाद आप अपना आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
फाइनल आंसर की कब आएगा
सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की अभी जो आंसर-की जारी की गई है वो प्रोविजनल आंसर की है. आपत्तियों के बाद ही फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. ये परीक्षा सीआरपीएफ में खाली 1458 पदों के लिए थी. सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ा मौका है. इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों के सीधे केंद्र सरकार की नौकरी मिलेगी. आप यहां क्लिक कर के सीधा सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल आंसर-की 2023 डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड में टॉप करने वाले छात्रों को नीतीश सरकार देगी इतने लाख का इनाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI