SSC GD Admit Card 2023: PET परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट करें डाउनलोड
SSC GD PET Admit Card 2023: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने एसएससी जीडी पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करके आसानी से करें डाउनलोड.
CRPF Releases SSC GD PET Admit Card: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की जीडी पीईटी परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, जिन्होंने एडमिट कार्ड जारी किए हैं कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. सीआरपीएफ की वेबसाइट का पता ये है – crpf.gov.in. ये एडमिट कार्ड पीएसटी/पीईटी सीटी (जीडी) परीक्षा 2022 के हैं और सीएपीएफ, एसएसएफ, राइफलमैन (जीडी) असम राइफल में और एनसीबी में सिपाही पद के लिए जारी हुए हैं.
इस डेट से होगा एग्जाम
पीईटी या पीएसटी एग्जामिनेशन का आयोजन 24 अप्रैल से किया जाएगा. 24 अप्रैल से शुरू होकर परीक्षाएं 8 मई 2023 तक चलेंगी. वे कैंडिडेट्स जो परीक्षा के इस चरण तक पहुंच गए हैं यानी जो पीईटी परीक्षा के लिए सेलेक्ट हो गए हैं, वे सीआरपीएफ की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वे सभी कैंडिडेट्स जो फिजिकल टेस्ट के लिए आएंगे उन्हें अपने साथ ई-एडमिट कार्ड की कॉपी लानी होगी. तभी वे पीईटी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी crpf.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां एडमिट कार्ड का नोटिस दिया होगा.
- इस पर क्लिक करेंगे तो एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जिस पर SSC GD PET Admit Card 2023 नाम का लिंक दिखेगा.
- इस पर क्लिक करने पर फिर एक लिंक खुलेगा जिस पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.
- डिटेल डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें. ये आगे आपके काम आएगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: JEE Mains सेशन 2 की आंसर-की जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI