CSBC Bihar Constable Recruitment Exam 2020 की आयोजन तिथि घोषित, csbc.bih.nic in पर देखें डिटेल्स
Central Selection Board Of Constables, Bihar ने CSBC बिहार कांस्टेबल एग्जाम 2020 की आयोजन तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दी है. इन पदों के लिए आवेदन लिंक भी अभी खुला है. जानें विस्तार से.
![CSBC Bihar Constable Recruitment Exam 2020 की आयोजन तिथि घोषित, csbc.bih.nic in पर देखें डिटेल्स CSBC Bihar Constable Recruitment Exam 2020 Dates Announced Check Online CSBC Bihar Constable Recruitment Exam 2020 की आयोजन तिथि घोषित, csbc.bih.nic in पर देखें डिटेल्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/01121912/JEE_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CSBC Bihar Constable Recruitment Exam 2020: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, बिहार ने कांस्टेबल रिक्रूटमेंट एग्जाम 2020 की तारीखें घोषित कर दी हैं. इसके साथ ही इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी अभी बंद नहीं हुई है. इसलिए अगर आप भी इच्छुक होने के बावजूद अभी तक अप्लाई न कर पाए हों, तो अब ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपको सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – csbc.bih.nic.in.
सीएसबीसी बिहार कांस्टेबल रिक्रूटमेंट एग्जाम आयोजित होगा 14 और 21 मार्च 2021 को. यही नहीं इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं 14 दिसंबर 2020 तक. आपकी जानकारी के लिए बता दें ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 05/2020 के अंतर्गत निकली थी. इन पदों पर आवेदन आरंभ हुए थे 13 नवंबर से और कुल 8415 पदों को भरने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
कुछ ही समय में रिलीज होगा एडमिट कार्ड –
इन पदों के लिए एडमिट कार्ड भी कुछ ही समय में रिलीज होगा, जिसके बाबत नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित होगा. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें.
जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं उनके लिए सूचना यह है कि इन पदों के लिए आयु सीमा तय की गई है 18 से 25 वर्ष. हालांकि आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. बात करें आवेदन शुल्क की तो सामान्य श्रेणी के लिए शुल्क 450 रुपए है, जबकि एससी और एसटी श्रेणी के लिए शुल्क है 120 रुपए.
परीक्षा प्रारूप –
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2020 कुल दो घंटों की होगी जिसमें कुल 100 प्रश्न आएंगे. परीक्षा 10 + 2 लेवल की होगी और इस लिखित परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 30 प्रतिशत अंक लाने होंगे. यह परीक्षा क्वालीफाइंग नेचर की होगी. जो परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
IAS Success Story: पांच बार असफल होने के बावजूद फरमान ने नहीं रोके कदम और छठवीं बार में बनें IAS ऑफिसरEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)