CSBC Bihar Driver Constable SI Recruitment Exam Admit Card 2020: केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस में ड्राईवर कांस्टेबल, दारोगा व सार्जेंट के अलावा सहायक जेल अधीक्षक के पद पर बहाली के लिए मुख्य लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जारी किये गए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने CSBC बिहार पुलिस ड्राईवर कांस्टेबल, दरोगा जेल अधीक्षक और सार्जेंट भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन अप्लाई किया था वे अब अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको बतादें कि सीएसबीसी ने अभी कुछ दिन पहले बिहार पुलिस ड्राईवर कांस्टेबल, एसआई, सार्जेंट, सहायक जेल अधीक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी किया था. ये परीक्षा शेड्यूल CSBC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. जारी परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक ये परीक्षाएं 04 अक्टूबर 2020 से लेकर 16 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की जाएंगी. ये परीक्षाएं निम्न प्रकार से आयोजित की जानी है.
- बिहार स्वाभिमान बटालियन में महिला सिपाही के 454 पदों पर आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा 04 अक्टूबर 2020 को कराई जाएगी.
- बिहार पुलिस दरोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक की मेंस परीक्षा 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित होगी.
- बिहार पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल के पद पर बहाली के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 14 अक्टूबर 2020 को होनी है.
- बिहार पुलिस में एसआई स्टेनो पद के लिए आयोजित की जानी वाली लिखित परीक्षा 16 अक्टूबर 2020 को कराई जाएगी.
Direct Link CSBC Bihar Driver Constable Admit Card 2020
ऐसे डाउनलोड करें CSBC Bihar Driver Constable admit card, 2020
- कैंडिडेट्स सबसे पहले सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबासइट bih.nic.in को लॉग इन करें.
- उसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक ‘Important Notice: Download your e-Admit Card for Written Examination Scheduled on 10.2020 of Bihar Police Driver Constable. (Advt. No. 05/2019)’ पर क्लिक करें.
- अब यहां पर दिए गए लिंक Admit Card Download link पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही न्य पेज खुल जाएगा.
- इस पेज कैंडिडेट्स अपना रजिस्टेशन नंबर और पासवर्ड /जन्मतिथि डालें.
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आजायेगा. इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें.
नोट: कैंडिडेट्स अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, रजिस्टेशन आईडी से लॉग इन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI