Bihar Forester and Forest Guard एग्जाम: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे डाउनलोड करें बिहार फॉरेस्ट गार्ड कॉल लेटर
CSBC ने बिहार फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्टर भर्ती परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
CSBC Bihar Forester, Forest Guard admit card 2020: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार ने फॉरेस्टर (वनपाल) भर्ती परीक्षा 2020 और फॉरेस्ट गार्ड (वनरक्षी) भर्ती परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने बिहार फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था तथा वे इस परीक्षा में अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स अगर चाहें तो वे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा 2020 राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 20 दिसंबर 2020 को आयोजित की जायेगी.
CSBC Bihar Forest Gaurd Admit Card 2020 Direct Link
CSBC Bihar Forester Admit Card 2020 Direct Link
सीएसबीसी ने जुलाई 2020 में एक नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके जरिए बिहार के वन विभाग में फॉरेस्टर (वनपाल) के 236 पद और फॉरेस्ट गार्ड के 484 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली थीं. इन पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते थे.
चयन प्रक्रिया: फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर (वनपाल) के पदों पर चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा का स्तर 12वीं {इंटरमीडिएट} के लेवल का होगा. जबकि गणित व विज्ञान के प्रश्न कक्षा 10वीं के स्तर के होंगे.
इस परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे. एक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जायेंगे. अर्थात पूरा पेपर 400 अंकों का होगा. इसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होगा. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI