CSBC Bihar Police Constable Recruitment Exam 2021: बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों पर बहाली के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के तारीख का ऐलान पहले ही किया जा चुका है और अब इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख भी जारी हो गई है. नोटिस के मुताबिक़ बिहार पुलिस कांस्टेबल बहाली लिखित परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने के 20 दिन पहले यानी 25 फरवरी 2021 को जारी किए जाएंगे.
नोटिस में कहा गया है कि बिहार पुलिस कांस्टेबल बहाली लिखित परीक्षा के लिए ई एडमिट कार्ड 25 फरवरी से केंद्रीय चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. सभी परीक्षार्थी यहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षर्थियों को ई-प्रवेश पत्र के साथ अपना वैध पहचान पत्र भी प्रस्तुत करना होगा.
आपको बता दें कि केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन 14 और 21 मार्च 2021 करेगा. ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10..00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक होगी.
पर्षद द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के लिए निर्धारित टाइम से 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा.
आपको बता दें कि यदि किसी कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड नहीं हो परेन हैं तो वे परीक्षार्थी डुप्लीकेट एडमिट कार्ड केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC) ऑफिस, बोर्डिंग रोड सेक्रेटिरिएट हाल्ट, पटना 800001 से 10 मार्च से 11 मार्च के बीच सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI